Tiku Talsania: सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए 71 वर्षीय अभिनेता पर FIR, सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो वायरल
बॉलीवुड के 71 साल के दिग्गज टीकू तलसानिया ने सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई और अभिनेता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
(Tiku Talsania, Image Credit: PoliceAhmedabad X)
- 71 साल के दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया ने सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट किया।
- स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा में आ गया।
- टीकू तलसानिया ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
अहमदाबाद: Tiku Talsania: बॉलीवुड और गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि कलाकार अपनी फिल्मों के प्रमोशन या शूटिंग के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला सामने आया, जिसमें 71 साल के दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया ने सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा में आ गया और इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।
खतरनाक बाइक स्टंट में जोखिम उठाया
टीकू तलसानिया इन दिनों अपनी अपकमिंग गुजराती फिल्म ‘मिसरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 31 अक्टूबर को गुजरात के मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मानसी पारेख और रौनक कामदार भी अहम भूमिकाओं में हैं। प्रमोशन के दौरान अहमदाबाद की सड़कों पर अभिनेता ने बाइक पर स्टंट किया। वीडियो में देखा गया कि टीकू तलसानिया ने बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के खतरनाक स्टंट किया तथा इसके साथ बाइक चला युवक बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया FIR
वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात पुलिस ने इस मामले में फिल्म टीम के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कलाकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राज्य के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और डीजीपी विकास सहाय तक इस मामले में कार्रवाई की अपील की गई।
माफी मांगते नजर आए अभिनेता टीकू तलसानिया
वायरल वीडियो में टीकू तलसानिया अपनी गलती के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था और यह केवल फिल्म के प्रमोशनल स्टंट का हिस्सा था। इसके बावजूद पुलिस और जनता ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
સોશિયલ મીડિયામાં વાયરલ વીડિયો આધારે “એ ટ્રાફિક પો.સ્ટે.” દ્વારા કાયદેસરની કાર્યવાહી કરવામાં આવી.#ahmdabadtrafficpolice #ahmedabadpolice #gujaratpolice #viralvideo @AhmedabadPolice @GujaratPolice pic.twitter.com/L0qrz3KFwp
— AHMEDABAD TRAFFIC POLICE (@PoliceAhmedabad) October 30, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Bigg Boss: ईशा संग अपने रिश्ते को लेकर भावुक हुए अभिषेक, आंखों में छलके आंसू और टूटे दिल से बोले, ‘काश मैं वो गलती नहीं करता…’
- iQOO Neo 11 Price: 50MP कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ के साथ iQOO Neo 11 अब भारत में होगा लॉन्च, सिर्फ इतनी कीमत पर…
- Silver Price Today: चांदी हुई धड़ाम, सिर्फ 10 दिनों में करीब 9000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई Silver, क्या खरीदारी का यह सही मौका है?…

Facebook



