तुर्की भूकंप में इस मशहूर फुटबॉलर की भी मौत, FIFA ने जताया शोक, बाल-बाल बची मलबे में दबी बीवी

तुर्की भूकंप में इस मशहूर फुटबॉलर की भी मौत, FIFA ने जताया शोक, बाल-बाल बची मलबे में दबी बीवी

turkey earthquake footballer killed

Modified Date: February 8, 2023 / 02:32 pm IST
Published Date: February 8, 2023 2:32 pm IST

turkey earthquake footballer killed: तुर्की में भूंकप की वजह से पूरे देश में तबाही मची हुई है। इस भयानक भूकंप में हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है न जाने कितने लोगों का कुछ अता पता ही नहीं है। लेकिन इस बीच एक बेहद दर्दनाक घटना हुई है जिसे सुन किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। तुर्की के स्टार गोलकीपर अहमत आईप तुर्कस्लान जो की येनी मालट्यास्पोर क्लब की तरफ से खेलते थे और उनकी भूकंप से दर्दनाक मौत हो गई है। जैसे ही यह खबर सामने आई है और तुर्की फुटबॉल क्लब में शोक का लहर दौड़ गया है और क्लब ने भी शोक जताया है।

पत्नी की प्रेमी को धमकी “पति को हटाओ रास्ते से वरना किसी और की हो जाउंगी”, फावड़ा मारकर सुला दिया मौत की नींद

turkey earthquake footballer killed: तुर्की के गोलकीपर अहमत आईप तुर्कस्लान की सोमवार को आए भूकंप में मौत हो गई, जिसने उनके देश को हिलाकर रख दिया, उनके क्लब येनी मालट्यास्पोर ने घोषणा की। टीम ने कहा कि तुर्कस्लान तुर्की में कई ढह गई इमारतों में से किसी एक में दब गए और उनकी जान चली गई। क्लब ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारे गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान ने भूकंप की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा दी।” “शांति से आराम करें। हम आपको नहीं भूलेंगे, सुंदर व्यक्ति।” तुर्कस्लान ने अपना पूरा वरिष्ठ कैरियर तुर्की क्लबों में बिताया, जिसमें बग्सास्पोर, उस्मान्लिस्पोर, उमरानियास्पोर और येनी मालट्यास्पोर शामिल हैं। स्थानीय मीडिया को दिए एक बयान के अनुसार, उनकी पत्नी कुबरा तुर्कस्लान बच गई हैं, जो मलबे से बच निकलीं।

 ⁠

RBI Repo Rate Hike: RBI के इस फैसले से बढ़ जाएगी आपकी EMI, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर

महंगाई भत्ते मे 9 फीसदी वृद्धि का आदेश जारी, 2 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान, जानें खाते में आएंगे कितने रुपए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown