Urfi Javed new look: अब तो हद ही हो गई..! मॉर्डन रावण बनकर निकली उर्फी जावेद, वीडियो देख यूजर्स ने लगा दी क्लास
Urfi Javed new look: अब तो हद ही हो गई..! मॉर्डन रावण बनकर निकली उर्फी जावेद, वीडियो देख यूजर्स ने लगा दी क्लास
Urfi Javed new look
Urfi Javed new look: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने अजीबोगरीब अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी अवतारों के लिए जानी जाती है। वो अक्सर ऐसे कपड़े पहनती है जिसे लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। एक बार फिर उर्फी ने कुछ ऐसा ही अवतार लिया है। उर्फी का लुक देखकर फैंस का गुस्सा फुटने लगा है।
दरअसल, उर्फी ने नए लुक को रावण वाला टच दिया है। इतना ही नहीं उर्फी ने अपने टॉप पर ‘नंगा नाच’ लिखवा रखा है और व्हाइट कलर के सनग्लासेस पहन रखे हैं। उर्फी जावेद ने एक चश्मा नहीं पहना है, बल्कि रावण के सिरों की तरह कई चश्मों को कतार में जोड़ लिया है। उर्फी जावेद का यह अतरंगी आउटफिट हमेशा की तरह लोगों का ध्यान खींच रहा है।
कमेंट बॉक्स में फिर एक बार लोगों के रिएक्शन्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने लिखा, “रावण अल्ट्रा प्रो मैक्स HD 1080p।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “दुनिया का नया रावण।” एक शख्स ने लिखा, “ये नंगा नाच क्या लिखवा रखा है।” एक यूजर ने कमेंट किया, “मैम अब ये कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है।” एक ट्रोल ने लिखा- मॉर्डन रावण।
View this post on Instagram

Facebook



