Varun-Natasha Become Parents Soon: वरुण-नताशा जल्द बनने वाले हैं पैरेंट्स, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज
Varun-Natasha Become Parents Soon: वरुण धवन और बहु नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। वरुण धवन ने हाल ही में अपने
Varun-Natasha Become Parents Soon
मुंबई : Varun-Natasha Become Parents Soon: हिंदी फिल्म जगत के जानें माने फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन और बहु नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। वरुण धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी नताशा दलाल के साथ एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दी है। वरुण ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं
फैंस दे रहे कपल को बधाई
Varun-Natasha Become Parents Soon: ये खुशखबरी मिलने के बाद वरुण के फैंस भी कमेंट्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और वरुण-नताशा को माता-पिता बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। वहीं, अगर शेयर की गई फोटो की बात करें तो इस तस्वीर में वरुण घुटने पर बैठकर खड़ी हुई नताशा के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर ने इस फोटो को ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर के साथ शेयर किया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Manushi Chhillar Hot Photos: इस मॉडल ने लगाया आइस ब्लू ड्रेस में ग्लैमर का तड़का
वरुण ने प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर
Varun-Natasha Become Parents Soon: इतना ही नहीं, इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण धवन ने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमें वो लिखते हैं, ‘हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है, #मेरापरिवारमेरीशक्ति।’ इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। वहीं, इस खबर को सुनने के बाद कई सेलेब्स भी कमेंट्स कर वरुण और नताशा को बधाई दे रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Facebook



