Actor Dharmendra Passed Away: कैसे तांगेवाली बसंती के प्यार में पड़ गए धर्मेंद्र, जीवन की टर्निंग पॉइंट बनी थी ये फिल्म, यहां जानें खास बातें
Actor Dharmendra Passed Away: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली
Actor Dharmendra Passed Away/Image Credit: IBC24
- दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है।
- 89 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
- लंबे समय से बीमार चल रहे थे धर्मेंद्र।
Actor Dharmendra Passed Away: मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में लुधियाना के पास एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि, वे बॉलीवुड के सबसे चहेते हीरो बन जाएंगे। 1960 में आई अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उनका सफर शुरू हुआ, जो एक सादगी भरी प्रेम कहानी थी।
फिल्मों में आने की प्रेरणा दिलीप कुमार से मिली
Actor Dharmendra Passed Away: धर्मेंद्र इस बात का खुलासा कई बार कर चुके हैं कि फिल्मों में आने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार की फिल्में देख कर मिली। धर्मेंद्र जब दसवीं कक्षा में थे तब पहली बार दिलीप कुमार जी की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी। इसके बाद उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था।
फिल्म ‘शोले’ बनी धर्मेंद्र के जीवन की टर्निंग पॉइंट
Actor Dharmendra Passed Away: बता दें कि, धर्मेंद्र ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया। धर्मेंद्र 1970 के दशक में वे ‘एक्शन हीरो’ के रूप में धूम मचाने लगे। सन 1975 रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ धर्मेंद्र के जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। फिल्म में वीरू के किरदार में उनका डायलॉग ‘बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ आज भी गूंजता है। इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी ‘एंग्री यंग मैन’ की अनोखी मिसाल बनी, जिसने बॉलीवुड को नई ऊंचाइयां दीं।
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
Actor Dharmendra Passed Away: इसके बाद 1972 में ‘सीता और गीता’ रिलीज हुई । इस फिल्म में धर्मेंद्र ने दोहरी भूमिका निभाई और हेमा मालिनी के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को अमर कर दिया। फिल्म ‘सीता और गीता’ न सिर्फ हिट हुई बल्कि इस फिल्म ने धर्मेंद्र को ‘डबल रोल किंग’ का खिताब दिलाया। कॉमेडी में उनकी धमक ‘चुपके चुपके’ (1975) में देखने को मिली, जहां अमिताभ, जया बच्चन और शर्मिला टैगोर के साथ उनका टाइमिंग का कमाल आज भी हंसाता है। ‘राम बलराम’ (1976) जैसी मसाला फिल्मों से वे आम आदमी के हीरो बने। कुल मिलाकर, 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र ने हर किरदार से लोगों के दिलों को छुआ, रोमांस से लेकर एक्शन, ड्रामा से लेकर पारिवारिक कहानियां तक।
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित
Actor Dharmendra Passed Away: धर्मेंद्र को 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो उनकी कला और योगदान का प्रमाण है। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। धर्मेंद्र की जिंदगी फिल्मों से परे भी प्रेरणादायक है। वे एक सफल पिता हैं, जिनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी बॉलीवुड में नाम कमाया। हेमा मालिनी के साथ उनका वैवाहिक जीवन और राजनीति में सक्रियता उन्हें एक संपूर्ण व्यक्तित्व बनाती है।
नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र#Dharmendra #HeMan #RIPDharmendra #BollywoodLegend #CinemaIcon #IndianCinema #legendaryactor #bollywoodnews #inmemoriam https://t.co/8s1cuTf5gz
— IBC24 News (@IBC24News) November 24, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- Actor Dharmendra Passes Away: नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
- Dharmendra Health Update Today: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर आई बुरी खबर, बंगले के बाहर कड़ी कर दी गई सुरक्षा, पुलिस ने कर दी बैरिकेडिंग
- CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतज़ामी का आलम, कहीं शुरू ही नहीं हुई खरीदी, खुद सुनें परेशान किसानों की व्यथा…

Facebook



