Harish Rai Death Reason: इस वजह से जिंदगी की जंग हार गए दिग्गज एक्टर हरिश राय, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Actor Harish Rai passes away: हरीश राय के निधन की खबर सुनने के बाद से परिवार, इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और को-स्टार्स और फैंस काफी मायूस हैं। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली है।

Harish Rai Death Reason: इस वजह से जिंदगी की जंग हार गए दिग्गज एक्टर हरिश राय, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

image source: Akgf harish rai insta

Modified Date: November 6, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: November 6, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिग्गज एक्टर हरिश राय का निधन
  • 55 साल में जिंदगी से जंग हारे KGF के 'चाचा'
  • गंभीर बीमारी से परेशान थे एक्टर हरीश राय

Harish Rai Death Reason: कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है। 55 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है। उनके निधन से इंडस्ट्री एक बार फिर से शोक में है। आज उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

पिछले महीने पांच-पांच दिनों के अंतर में बॉलीवुड ने अपने तीन दिग्गज सितारों को खो दिया है। उनका गम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और बुरी खबर ने लोगों को निराश कर दिया। कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हरीश राय ने यश की फिल्म केजीएफ में ‘रॉकी’ के चाचा का किरदार निभाया था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

हरीश राय के निधन की खबर सुनने के बाद से परिवार, इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और को-स्टार्स और फैंस काफी मायूस हैं। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली है।

 ⁠

Actor Harish Rai Passes Away: यश की फिल्म केजीएफ में ‘रॉकी’ के चाचा का किरदार निभाया

उन्होंने ‘ओम’ फिल्म में ‘डॉन राय’ और ‘KGF’ चैप्टर 1 और 2 में ‘चाचा’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था। बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण कैंसर बना। वह थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे। पिछले काफी समय से वह इसका इलाज करा रहे थे। कैंसर उनके पेट तक फैल गया था, जिससे उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया था। हरीश राय ने खुद बताया था कि उन्होंने KGF 2 में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि कैंसर से गले पर आई सूजन को छुपा सकें।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जताया शोक

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए शोक जताया। उन्होंने लिखा- ‘कन्नड़ सिनेमा के मशहूर खलनायक कलाकार हरीश राय का निधन बेहद दुखद है। ओम, हेलो यमा, केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति।’

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com