विद्या बालन बनेगी मोस्ट पॉवरफुल प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी

विद्या बालन बनेगी मोस्ट पॉवरफुल प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी

विद्या बालन बनेगी मोस्ट पॉवरफुल प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी
Modified Date: December 3, 2022 / 07:07 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:07 pm IST

विद्या बालन एक ऐसा नाम है जिसके बारे में कहा जाता है कि विद्या की उपस्थिति ही फिल्म को प्रसिद्धि दिला देती है। और जब बात हो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी की तो ये बात और भी पुख्ता हो जाती है। जी हाँ ये बात सौ प्रतिशत सच है कि जल्‍द ही विद्या बालन इंद‍िरा गांधी के रोल में नजर आने वाली है । फ‍िल्‍म की कहानी एक बुक पर आधारित होगी जिसे लिखा है सागरिका घोष ने और इस बात की जानकारी भी उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है. राइटर सागारिका ने ट्वीट क‍िया है -मैंने अपनी किताब के लिए रॉय कपूर प्रोडक्शन और विद्या बालन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब मुझे इंदिरा को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है। 

 

 

आपको बता दें की विद्या पहली बार अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर प्रोड्यूस के साथ फिल्म साइन की है। विद्या बालन इस फिल्म में इंद‍िरा गांधी के किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही है क्योकि ये एक ऐसा किरदार है जिससे सभी परिचित हैं इसलिए दर्शको की अपेक्षा ज्यादा बढ़ जाती है.फ‍िल्‍म की कहानी Indira, India’s Most Powerful PM किताब पर आधारित है। 

 

 

IBC24 WEB TEAM


लेखक के बारे में