The Sabarmati Report Release Date : इस दिन रिलीज होगी विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
The Sabarmati Report Release Date : फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक
The Sabarmati Report Tax Free
मुंबई : The Sabarmati Report Release Date : पिछले कुछ समय से भारतीय फिल्म निर्देशक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों को बनाने में जुटे हैं। देश के इतिहास से जुड़ी कई सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाकर दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं। इसी बीच सच्ची घटना पर आधारित एक और फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
दरअसल, विक्रांत मैसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस के जलने की घटना पर आधारित है, जिसमें 59 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें :
फिल्म निर्माता ने जारी किया वीडियो
The Sabarmati Report Release Date : फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विक्रांत न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह न्यूज़रूम में बैठकर खबर पढ़ते हुए कहते हैं, “मैं हूं समर कुमार, आज 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन अयोध्या से चल के गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक दुर्घटना में जल गई। इसके बाद वह स्तब्ध होकर कुछ देर रुकते हैं और फिर दृढ़ स्वर में कहते हैं,साबरमती एक्सप्रेस का जलना दुर्घटना नहीं थी सर… इसके बाद घटना के कुछ असली क्लिप्स दिखाए जाते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस संवेदनशील विषय को संजीदगी के साथ पेश करेगी और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। विक्रांत मैसी पिछले साल 12वीं फेल फिल्म में नजर आए थे जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और उन्हें इस फिल्म के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल हुई है।
View this post on Instagram

Facebook



