War 2 Teaser: ‘वॉर 2’ का टीजर आउट, ऋतिक-NTR की टक्कर, ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आई कियारा

War 2 Teaser: 'वॉर 2' का टीजर आउट, ऋतिक-NTR की टक्कर, ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आई कियारा

War 2 Teaser: ‘वॉर 2’ का टीजर आउट, ऋतिक-NTR की टक्कर, ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आई कियारा

(War 2 Teaser, Image Credit: hrithikroshan instagram)

Modified Date: May 20, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: May 20, 2025 10:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जूनियर एनटीआर का इंटेंस डायलॉग से टीज़र की शुरुआत।
  • ऋतिक-एनटीआर के बीच ज़बरदस्त एक्शन सीन्स।
  • कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक और रोमांस।

War 2 Teaser: यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर की शानदार सफलता के बाद अब इसका दूसरा भाग यानी वॉर 2 सामने आ चुका है। इस बार फिल्म में डबल धमाका है। ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर। फिल्म के टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस इसे दिल खोलकर सराह रहे हैं।

जन्मदिन पर NTR के फैंस को खास तोहफा

टीजर को खासतौर पर जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत होती है उनके दमदार डायलॉग से, जिसमें वे बताते हैं कि वह कबीर (ऋतिक रोशन) पर लंबे समय से नजर रखे हुए हैं और अब उनका बदला लेने का वक्त आ गया है। इससे यह साफ हो जाता है कि फिल्म में दोनों किरदारों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।

एक्शन और ग्लैमर से भरा टीजर

1 मिनट 34 सेकंड लंबे इस टीजर में आग, पानी और बर्फ के बीच हो रही लड़ाइयों को बखूबी दिखाया गया है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों ही दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं और टीजर में उनकी झलक रोमांस और ग्लैमर का तड़का लगाती है।

 ⁠

ऋतिक की गर्लफ्रेंड और एक्स-वाइफ ने दी प्रतिक्रिया

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड सबा आजाद दोनों ने टीजर की तारीफ की है। सुजैन ने ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी को जबरदस्त बताया, जबकि सबा ने एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ की।

जल्द आएगा ट्रेलर, 14 अगस्त को होगी रिलीज

टीजर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वॉर 2 हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।