अदा शर्मा ने दिखाई अपनी एक और अदा, वीडियो वायरल
अदा शर्मा ने दिखाई अपनी एक और अदा, वीडियो वायरल
मुंबई। एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने ड्रेसिंग सेंस और नए -नए कारनामों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहती हैं।अभी कुछ दिन पहले ही अदा शर्मा ने साड़ी में वर्कआउट करते हुए अपनी पोस्ट से सब को आश्चर्यचकित कर दिया था। अब जो उनका वीडियो वायरल हुआ है उसमे वो एक मोटी सी रस्सी के सहारे करतब करते दिख रही हैं। अदा शर्मा ने इंस्ट्राग्राम में एकवीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक रस्सी के सहारे अलग-अलग तरह के एक्सरसाइज कर रही हैं।इतना ही नहीं अदा शर्मा अपने पोस्ट के साथ लोगों को चैलेंज भी की है। जिसमे उसने कैप्शन भी लिखा है.’उन्हें टैग करो जो इस तरह से सो सकता हैं।

अब आप सभी जान जायेंगे कि मेरी बिकिनी बॉडी कैसे बनी।. तो ये देखिए आप सभी को कुछ इस तरह पूरी रात सोना होगा मेरी तरह और 8 पैक्स एब्स फ्री फ्री फ्री।इसके साथ ही अदा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय मलखंभ डे की बधाई भी दी है।इसके साथ ही साथ अदा ने पूरा वीडियो अपने सर उदय देशपांडे को समर्पित किया है।यहां ये बताना भी जरुरी है कि अदा शर्मा की अगली फिल्म ‘कमांडो 3’ है जिसमें वो इसी प्रकार स्टंट करती नज़र आएंगी।

Facebook



