यामी गौतम ने निर्माता के साथ ‘बत्ती गुल मीट चालू’ की यात्रा शुरू की
यामी गौतम ने निर्माता के साथ 'बत्ती गुल मीट चालू' की यात्रा शुरू की
यामी गौतम की फिल्म की घोषणा के कुछ दिन बाद, फिल्म की स्टार निर्माता ‘प्रेरणा अरोड़ा’ के साथ पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आई हैं और इस बात की तस्वीर भी यामी गौतम ने शेयर की है.
ये भी पढ़े – बत्ती गुल मीटर चालू खोलेगी बिजली विभाग के भ्रष्टाचार की पोल
किसी खास समारोह में यामी अपने निर्माता के साथ नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही हैं। यामी गौतम ने ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
“एक नई यात्रा और यह खूबसूरत इंसान..
To a new journey & this amazing person .. #PrernaaArora #BattiGulMeterChaalu@kriarj pic.twitter.com/D6fFKC2KBK
— Yami Gautam (@yamigautam) January 13, 2018
फिल्म की बात करे तो,”यामी गौतम जल्द ही शाहिद कपूर और वाणी कपूर के साथ फ़िल्म ‘बत्ती गुल मीट चालू’ में नज़र आएंगी।यामी गौतम ने काबिल में एक दृष्टिहीन लड़की के किरदार से हर किसी को मंत्रमुक्त कर दिया था, जहां उनके अभिनय को समीक्षकों और दर्शकों दोनो ने ही समान रूप से खूब सराहा था

Facebook



