India Vs China Football Asian Games live: भारतीय टीम का चीन से मुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें एशियन गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग…
India Vs China Football Asian Games live इंडियन सुपर लीग की कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी..
India Vs China Asian Games live streaming: नई दिल्ली। अंतिम क्षणों में टीम के चयन के कारण भारतीय फुटबॉल टीम अभ्यास सत्र और पर्याप्त विश्राम के बिना मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में मजबूत चीन का सामना करेगी। इंडियन सुपर लीग की कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी जिसके कारण भारत ने शुक्रवार को आनन-फानन में अंतिम टीम का चयन किया था। टीम रविवार को ही चीन के लिए रवाना हुई जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में एक साथ मिलकर खेलने का मौका नहीं मिला।
बता दें कि भारत की फुटबॉल टीम का एशियन गेम्स में बेस्ट प्रदर्शन 2010 में रहा था। भारत की पुरुष फुटबॉल टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार की टीम को शामिल किया गया है। इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लेना है तो यहां हर जानकारी मिल जाएगी।
India Vs China Asian Games live streaming: यही नहीं 22 सदस्यीय टीम के दो खिलाड़ी डिफेंडर कोन्सम चिंगलेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा बाद में टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उनके वीजा तैयार नहीं थे। यह दोनों चीन के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो कि भारत के लिए बड़ा झटका है।
𝗠𝗔𝗥𝗞 𝗬𝗢𝗨𝗥 𝗗𝗔𝗧𝗘𝗦 ✅🗓️
The Indian men's and women's teams Group Stage fixtures at the #19thAsianGames 🇮🇳
Don't miss any action on the @SonySportsNetwk and @SonyLIV 📺#IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/u1JaGPRk2I
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 18, 2023
कहां खेला जाएगा चीन बनाम भारत के मैच?
चीन बनाम भारत के बीच मैच मंगलवार, 19 सितंबर को चीन के हांगझू के हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा मैच?
मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा।
भारत में इसका प्रसारण कहां होगा?
गेम का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
इसकी लाइव स्ट्रीम कहां होगी?
गेम को SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



