किया ने दुनिया के सामने पेश की अपनी नई Concept EV9, डिजाइन और खूबियों से उठा पर्दा, शानदार फीचर ने लोगों का जीता दिल

Kia presented its new Concept EV9 to the world, amazing features won hearts, design and features :आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 02:09 PM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 02:11 PM IST

Auto Expo 2023: तीन साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा ऑटो एक्सपो की वापसी हो गई है। आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो एक मेले की तरह होता है। जिसमे कई सारी कंपनी अपने प्रोडक्ट को पेश करती है और प्रमोट करती है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछते कुछ सालों से इस प्रदर्शनी को नहीं किया गया था। लेकिन अब ऑटो एक्सपो-2023 की शुरुआत हो गई है। जिसका आयोजन दिल्ली में प्रगति मैदान और ग्रेटर नोएडा में किया गया है।

यह भी पढ़े : Global Investors Summit: ‘मध्यप्रदेश-भविष्य के लिए तैयार राज्य’ थीम पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, दो देशों के राष्ट्रपतियों का उद्बोधन

किआ नई इलेक्ट्रिक कार किआ कॉन्सेप्ट EV9 को पेश

Kia presented its new Concept EV9 to the world: बता दें कि इस प्रदर्शनी में बड़े तादाद में लोग शामिल हुए जिसमे कोई लुसिएर्स गाड़ियों के शानदार फीचर और कीमत के बारे में जानकारी दी गई। इसमें से एक नाम किआ चर्चा का विषय बना रहा। किआ नई इलेक्ट्रिक कार किआ कॉन्सेप्ट EV9 ने लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार किआ कॉन्सेप्ट EV9 (Concept EV9) को पेश कर दिया है। इस कार को पहली बार 2021 लॉस एंजिल्स मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था, लेकिन यह पहली बार है जब ब्रांड ने मॉडल के डिजाइन और खूबियों से पर्दा उठाया है।

यह भी पढ़े : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 पर आया

किआ कॉन्सेप्ट EV9 का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू करने वाली है

Kia presented its new Concept EV9 to the world; बता दें दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहले किआ ईवी 6 को भारत में अपने प्रमुख ईवी में से एक के रूप में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही है, क्योंकि कार उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है। इसके अलावा, किआ कॉन्सेप्ट EV9 का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू करने वाली है। ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत आज यानी 11 जनवरी से हो गई है, लेकिन आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा। इस एक्सपो में कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : 200 रुपये के लिए दोस्त की हत्या। बाइक रिपेयर के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

ऑटो एक्सपो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा

Kia presented its new Concept EV9 to the world: ऑटो एक्सपो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। पहले दो दिन 11 जनवरी और 12 जनवरी मीडिया के लिए आरक्षित है। 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ये कारोबारियों के लिए खुला रहेगा। आम जनता के लिए यह आयोजन 14 से 18 जनवरी तक खुलेगा। ये हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। समापन समय 14-15 जनवरी को रात 8 बजे, 16-17 जनवरी को शाम 7 बजे और 18 जनवरी को शाम 6 बजे है।