CG Budget 2023 : सीएम बघेल ने दी बड़ी राहत, नहीं लगाया कोई कर …

CG Budget 2023 : सीएम बघेल ने दी बड़ी राहत, नहीं लगाया कोई कर : CG Budget 2023: CM Baghel gave big relief, did not impose any tax ...

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 03:14 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 03:14 PM IST

रायपुर । सीएम भूपेश बघेल ने आज सदन में बजट पेश किया। इस दौरान बघेल ने लंबी चर्चा भी की। साल 2023-24 के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई कर प्रस्ताव पेश नहीं किया। सदम में बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा अध्यक्ष महोदय इस प्रकार वर्ष 2023-24 का वार्षिक वित्तीय विवरण तथा अनुदान की मांगे सदन के समक्ष प्रस्तुत करता हूं। इस बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कोई कर नहीं लगाया। नए बजट में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान रखा गया है । राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख रुपए का प्रावाधान रखा गया है।

बजट की बड़ी घोषणाएं

कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ राशि, नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर।
अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नई तहसीलों का गठन होगा।
राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ की मंजूरी
स्वच्छ जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए का मंजूरी
अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन होगा।
राजस्व भूमि का दोबारा सर्वेक्षण रडार के जरिए 7 करोड़ का प्रावधान।
राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान
गीदम और मनेंद्रगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा।
सभी तहसील कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के लिए 2 करोड़ 20 हजार का प्रावधान
मेकाहारा अस्पताल में 700 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 85 करोड़ का प्रावधान
किसान न्याय योजना के लिए 6 हजार 800 करोड़ो राशि की मंजूरी
शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3550 से बढ़ाकर 5 हजार भत्ता दिया गया
ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई
रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना होगा
101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो बनेगी
मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज बनेगा
राज्य मार्गों के लिए 180 करोड़ का प्रावधान
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान