विधायक बनने के बाद आप कौन कौन से विकास कार्य किए ? भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने गिनाए काम

BJP MLA rajneesh singh in jansamvad IBC24 के जनसंवाद कार्यक्रम में बेलतरा से भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने सवालों के जबाल दिए

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2023 / 05:22 PM IST
,
Published Date: May 21, 2023 5:21 pm IST
विधायक बनने के बाद आप कौन कौन से विकास कार्य किए ? भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने गिनाए काम

BJP MLA rajneesh singh in jansamvad: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

BJP MLA rajneesh singh in jansamvad: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। छटवें पैनल के रुप में IBC24 के मंच पर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह और बेलतरा से भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने शिरकत की।

BJP MLA rajneesh singh in jansamvad: लखीराम ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनसे विधायक बनने के बाद विकाय कार्यों के बार में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जैसा तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने 11 गोठान का उद्हारण दिया उसमें से एक गोठान उनकी विधानसभा बेलतरा में है। जहां स्व सहायता समूह बिना किसी सरकार की मदद से सरपंच और जनप्रतिधि के योगदान से वह इतना अच्छा कार्य कर रहें है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने इस योजना के तहत 3 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि हर साल छत्तीसगढ़ को मिल रही है।

BJP MLA rajneesh singh in jansamvad: इस दौरान उनसे एक और सवाल पूछा कि जितना पैसा केंद्र की तरफ से राज्यों को दिया जाता है उतना पैसा छत्तीसगढ़ को नहीं मिलता क्योंकि केंद्र में बीजेपी और राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसका जबाव देते हुए सिंह ने एक लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इसमें 1 लाख 57 करोड़ का लेख जोखा है। विधानसभा में उन्होंने जीएसटी को लेकर प्रश्न लगाया था जिसका जबाव मिला की एक हजार करोड़ बाकि है यहीं कांग्रेसियों की हकीकत है। इस दौरान उनसे ऑडियंस की तरफ से सवाल पूछा गया कि उनके विधायकर बनने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया काम किए? जिसका जबाव देते हुए विधायक रजनीश सिंह ने बताया कि 150 करोड़ का केंसर हॉस्पिटल।

ये भी पढ़ें- #IBC24jansamvad : कार्यक्रम के पांचवे सेशन की शुरूआत, भाजपा और कांग्रेस ये विधायक देंगे सवालों का जवाब, देखें लाइव

ये भी पढ़ें- #IBC24jansamvad : ‘उत्तर देने में असमर्थ हूं’… ऐसा क्या पूछ लिया कि जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस विधायक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें