Sachin Pilot in Raipur: सचिन पायलट आज आएंगे रायपुर.. सेन्ट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल से मुलाक़ात करेंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, सियासत होगी तेज
पायलट चैतन्य बघेल से भेंट करने सेन्ट्रल जेल (Raipur central jail) जायेंगे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief deepak baij) और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।
Sachin Pilot in Raipur || Image- IBC24 News File
- सचिन पायलट आज रायपुर में चैतन्य से मिलेंगे।
- ईडी ने आबकारी घोटाले में चैतन्य को पकड़ा।
- कांग्रेस ने गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया।
Sachin Pilot in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (ormer Chief Minister Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) की है। एक हफ्ते पहले, उनके जन्मदिन पर ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सीएम के भिलाई (Bhilai) स्थित आवास पर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। चैतन्य पर आबकारी घोटाले (Excise scam chhattisgarh) में लेनदेन के आरोप है। फिलहाल वह पुलिस की रिमांड पर है और रायपुर स्थित सेन्ट्रल जेल में बंद है।
Sachin Pilot कब आएंगे रायपुर?
बीते दिनों इस गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh congress) ने समूचे छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस का आरोप है कि, केंद्र और राज्य की सरकार (Chhattisgarh government) ने यह कार्रवाई उद्योगपति अडानी (Gautam adani) के इशारे पर की है। भूपेश बघेल सरकार से राज्य में हो रहे पेड़ो की कटाई पर सवाल पूछ रहे थे। इसी से नाराज भाजपा (BJP) ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया है।
किससे मिलेंगे Sachin Pilot?
दूसरी तरफ भाजपा ने इसे जाँच एजेंसी की स्वतंत्र कार्रवाई बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने आरोप लगाए है कि, कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार में हुए घोटालों का भुगतान कर रही है। भूपेश काल में हुए आबकारी, कोयला, जमीन घोटालों में आईएएस से लेकर उनके पूर्व मंत्री जेल में है, ऐसे में जाँच एजेंसियों के पास गिरफ्तारी के सबूत होंगे, यह राजनीतिक या बदले की कार्रवाई नहीं है।
बहरहाल इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट (Sachin pilot) रायपुर (Raipur) आ रहे है। वे सुबह 8 बजे माना स्थित विमानतल (Swami vivekanand airport raipur) पहुंचेंगे। पायलट चैतन्य बघेल से भेंट करने सेन्ट्रल जेल (Raipur central jail) जायेंगे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief deepak baij) और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे। पायलट के आगमन से एक बार फिर इस मुद्दे पर सियासत तेज होने की आशंका है।

Facebook



