#IBC24jansamvad : ‘उत्तर देने में असमर्थ हूं’… ऐसा क्या पूछ लिया कि जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस विधायक

#IBC24jansamvad : MLA Rashmi Singh Not Give Answer to audience Question

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2023 / 04:37 PM IST
,
Published Date: May 21, 2023 4:37 pm IST
#IBC24jansamvad : ‘उत्तर देने में असमर्थ हूं’… ऐसा क्या पूछ लिया कि जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस विधायक

बिलासपुरः  MLA Rashmi Singh Not Give Answer  छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

Read More : एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक, छात्रों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

MLA Rashmi Singh Not Give Answer छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। तीसरे पैनल के रुप में IBC24 के मंच पर तखतपुर विधायक डा. रश्मि सिंह और बेलतरा से भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने शिरकत की।

Read More : MI vs SRH: पावरप्ले में SRH ने नहीं गंवाया विकेट, 36 बॉल में विव्रांत शर्मा ने मारी फिफ्टी… 

लखीराम ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने भी सवाल पूछे। एक युवा दर्शक ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजने के मामले में सवाल पूछा। इस पर कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव डा. रश्मि सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हूं। ये मामला प्रशासनिक है। मैंने वाट्सअप पर पढ़ा है कि वहां के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।