#IBC24Jansamvad in Gwalior : मेरी दादी जनसंघ से जुड़ी और भाजपा की संस्थापक रहीं, Managing Editor परिवेश वात्स्यायन के सवालों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब

#IBC24Jansamvad in Gwalior : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम

#IBC24Jansamvad in Gwalior : मेरी दादी जनसंघ से जुड़ी और भाजपा की संस्थापक रहीं, Managing Editor परिवेश वात्स्यायन के सवालों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब

IBC24Jansamvad

Modified Date: April 16, 2023 / 03:17 pm IST
Published Date: April 16, 2023 1:16 pm IST

भोपाल: #IBC24Jansamvad in Gwalior मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस चुनावी साल में नेता और जन​प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नेताओं और जनप्रतिनिधियों से सीधे जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।

#IBC24Jansamvad कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हमारे Managing Editor परिवेश वात्स्यायन ने कई तीखे सवाल पूछे। Managing Editor परिवेश वात्स्यायन के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाने कहा कि, मेरी दादी जनसंघ से जुड़ी और भाजपा की संस्थापक रहीं, भाजपा मेरे लिए मेरा अपना घर है। मैं कृतज्ञ हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे जिम्मेदारी दी। बता दें कि, सिंधिया परिवार के लोग शुरू से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं उनकी बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की पूर्व सीएम और राजस्थान भाजपा की दिग्गज नेता हैं, तो वहीं उनकी एक और बुआ यशोधरा राजे सिंधिया प्रदेश की खेल मंत्री है

कांग्रेस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बातें

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और नेताओं को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो पार्टी स्वयं हवा हवाई हो वो बातें भी हवा हवाई करते हों, जिस पार्टी का जनाधार खत्म हो रहा है, उन्हें अंगूर खट्टे ही नजर आएंगे। भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा मेरे लिए मेरा अपना घर है, मेरी दादी जनसंघ से जुड़ी और भाजपा की संस्थापक रहीं।

 ⁠

#IBC24Jansamvad ज्योतिरादित्य सिंधिया से संवाद की बड़ी बातें

  • *हमारे पूर्वजों ने ग्वालियर के विकास के लिए आजादी से पहले और आजादी के बाद भी काम किए। मेरी कोशिश है कि समूचे संभाग में विकास के काम हों, मालवा संभाग में भी हमने कई विकास कार्य करवाएं हैं। चंबल से पानी लाने की योजना जल्द शुरू किया जाएगा।
  • **9 साल में जो काम हुए उससे भारत में उड़ान सेवाएं बेहतर हुई है। 75 सालों में 74 एयरपोर्ट बने। हमारी सरकार के 9 साल के दौरान 74 नए एयरपोर्ट बनाए।
  • *आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण ग्वालियर में किया गया।
  • *हमारे देश में अभी साढ़े 14 करोड़‌ यात्री विमान से यात्रा करते हैं। रेलवे में साढ़े 18 करोड़‌ लोग फर्स्ट और सेकंड एसी में यात्रा करते हैं।
  • *जब तक ज्योतिरादित्य राजनीति में है, तब तक महाआर्यमन राजनीति में नहीं आएंगे, जिस दिन वो राजनीति में आएंगे मैं राजनीति छोड़ दूंगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.