#IBC24Jansamvad : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
#IBC24Jansamvad : मां नर्मदा की गोद में बसे शहर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है जहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को आप सभी आईबीसी 24 के साथ हमारी सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ (khabar bebak) पर भी देख सकते हैं। जहां एक ही नेता को मंच पर बैठाकर क्षेत्र और जनता के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होगी।
IBC 24 ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।
#IBC24Jansamvad : आईबीसी 24 और खबर बेबाक के खास कार्यक्रम में अगले मेहमान विजय मोहन पालहा AAP, जिला ग्रामीण अध्यक्ष जबलपुर ने कार्यक्रम जनसंवाद IBC24 के बाद सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ में शिरकत की जहां आईबीसी24 डिजीटल से Production Executive श्यामबिहारी द्विवेदी ने जनता के जुड़े सवालों की बौछार की….
#IBC24Jansamvad : हवा को दिल्ली में भी हवा कहेंगे और एमपी में भी हवा कहेंगे। हमारे मुद्दे जस के तस है, हमारी विचारधारा वही है हमारे इरादे नेक है। वही इरादें है शिक्षा, विकास और रोजगार उन्हीं मुद्दों पर हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। चूंकि दिल्ली से मध्य प्रदेश में परिवर्तन ये है कि यहां अर्थव्यवस्था की रीढ़ खेती-किसानी है। यहां के किसान भाईयों पर बहुत कुछ निर्भर करता है। लेकिन इससे पहले ही हमने जो पंजाब चुनाव लड़ा जीते और जीतने के बाद वादे भी पूरे किए है जिससे मध्य प्रदेश के किसान भाईयों को भी पूरा भरोसा है कि सिर्फ दिल्ली के पेटर्न पर ही नहीं मध्य प्रदेश में पंजाब के पैटर्न पर कृषि प्रधान की हैसियत से भी काम किया जा सकता है। बस आपकी नियत नेक होनी चाहिए। वहीं हमारे मुद्दे है और वही नियत के साथ हम मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।
#IBC24Jansamvad : जब विजय मोहन पलहा से पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी सभी विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी या फिर कुछ निर्धारित सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सारी 230 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
#IBC24Jansamvad : शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की बात इसलिए करता हूं क्योकि जो शिक्षित वर्ग होता है वो सामने वालों की चालबाजियों को बाखूवी समझता है। जो दो मंत्रई अभई जेस में बंद है 6-6 महीनों इंक्यारी और 14-14 छापों के बाद भी आज उनके खइलाफ प्रमाण न ईडी दे पाई न ही सीबीआई दे पाई। उसके विपरीत जो गवाह उन्होंने बनाए थे उनको भी अदालत ने जमानत दे दी है। तथ्य विहिन ये सारा षड़यंत्र आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए रचा गया है। अगर सीबीआई और ईडी का उपयोग करना ही है तो अजय मिश्र टेनी जी के पुत्र ने जो सरेराह सभी के सामने किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाकर 4 किसानों को मार दिया।
Asian Games 2023: भारत की झोली में आए दो और…
2 days ago