#IBC24Jansamwad: क्या आपको लगता है कि मनेंद्रगढ़ में जो वायदे किए थे उसे पूरा कर पाए हैं? डॉ विनय जायसवाल ने बेबाकी से दिया IBC24 के तीखे सवाल का जवाब

#IBC24Jansamwad: Do you think you have been able to fulfill the promises you made in Manendragarh?

#IBC24Jansamwad: क्या आपको लगता है कि मनेंद्रगढ़ में जो वायदे किए थे उसे पूरा कर पाए हैं? डॉ विनय जायसवाल ने बेबाकी से दिया IBC24 के तीखे सवाल का जवाब

#IBC24Jansamwad

Modified Date: August 6, 2023 / 02:26 pm IST
Published Date: August 6, 2023 2:26 pm IST

सरगुजा। #IBC24Jansamwad इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read more: #IBC24Jansamwad: क्या आप इस बार भी कह सकते हैं कि सरगुजा की 14 की 14 सीट कांग्रेस के खाते में आएंगी? राकेश गुप्ता का जवाब सुनकर गूंज उठा सदन 

एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल करेगा और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचाएगा।

 ⁠

#IBC24Jansamwad आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 6 अगस्त 2023 रविवार को दोपहर 1 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन होटल पर्पल आर्केड रिंग रोड अंबिकापुर में किया जा रहा है।

Read more: #IBC24Jansamwad: ‘PDS घोटाला हुआ है क्या? इसका जिम्मेदार कौन’ IBC24 के सवालों में घिरे मंत्री अमरजीत भगत 

जनसंवाद का तीसरा सेशन दावों और वादों का हिसाब

जनसंवाद के तीसरे सेशन के कार्यक्रम दावों और वादों के हिसाब में मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल, भरतपुर सोनहत (कांग्रेस) गुलाब कमरो, रामानुजगंज से नगर पंचायत अध्यक्ष (भाजपा) रमन अग्रवाल और भरतपुर-सोनहत (भाजपा) पूर्व विधायक चंपादेवी पावले शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान सरकार की नाकामी या अपने काम पे भरोसे के सवाल पर भाजपा द्वारा करारा जवाब भी दिया जा रहा है। वहीं डॉ विनय जायसवाल ने बेबाकी से IBC24 के तीखे सवाल का जवाब दे रहे हैं।

दिग्गज नेताओं ने जनता से जुड़े सवालों का क्या जवाब दिया देखें लाइव वीडियो…

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में