#IBC24Jansamwad Narsinghpur 4th Session: मंच पर ही आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के नेता, चुनावी दावों को लेकर जमकर हुई बहसबाजी

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: IBC24 Jansamwad Narsinghpur 4th Session Live Video नरसिंहपुर जनसंवाद का चौथा सेशन

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2023 / 03:47 PM IST
,
Published Date: August 23, 2023 3:47 pm IST
#IBC24Jansamwad Narsinghpur 4th Session: मंच पर ही आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के नेता, चुनावी दावों को लेकर जमकर हुई बहसबाजी

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: नरसिंहपुर। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

Read More: #IBC24Jansamwad Narsinghpur: एमपी में 150 प्लस के नारे में नहीं है सच्चाई, बीजेपी नेता के दावे पर कांग्रेस नेता ने कही ये बात… 

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 23 अगस्त 2023 सोमवार को रविवार को दोपहर 12:55 0 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। कार्यक्रेम की शुरुआत में पहले सेशन पर महिलाओं को मिल रहे सामाजिक न्याय योजना और लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल किए गए। वहीं, दूसरे सेशन की शुरुआत करते हुए युवा नीति पर चर्चा किया गया। तीसरे सेशन में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी से चर्चा की गई। इसके बाद शुरू हुई चौथे सेशन मध्यप्रदेश के संग्राम की। इस सेशन में मंच पर लाखन सिंह पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पं.नीरज दुबे, अध्यक्ष, नगर पालिका मौजूद रहे।

Read More: #IBC24Jansamwad Narsinghpur: एमपी में कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के लोगों ने ही गिराया, भाजपा नेता ने क्यों कही ये बात जानें 

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: चौथे सेशन मध्यप्रदेश के संग्राम में महंगाई को लेकर सवाल उठाए गए। इतना ही नहीं IBC24 के एंकर विजेंद्र पांडे ने भी दोनों नेताओं से तीखे सवाल किए। लाखन सिंह पटेल से 150 प्लस के नारे पर चर्चा की गई। बीजेपी नेता कैलाश सोनी का 150 प्लस के नारे को लेकर कहना है कि 150 प्लस का जो नारा है उसमें कुछ सच्चाई नहीं है। केवल मन को बहलाने के लिए ही ये नारा दिया गया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता लाखन सिंह पटेल ने जवाब देते हुए मणिपुर की घटना का जिक्र किया। कांग्रेस के 15 महीने की सरकार को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ ने 27 लाख किसानों की कर्ज माफी की। सदन में इसके आकड़े भी प्रस्तुत किए गए हैं।

Read More: #IBC24Jansamwad: एमपी में महंगाई बनेगी चुनावी मुद्दा? मंच पर भाजपा और कांग्रेस नेता में हुई बहस 

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: मंहगाई पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि एमपी में महंगाई चुनावी मुद्दा बनेगी। इस दौरान मंच पर भाजपा और कांग्रेस नेता में बहस भी हुई। मंच पर बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के लोगों ने ही गिराया है। जबलपुर जाने के लिए लोग गाड़ी की डिक्की में कपड़े रखकर जाते थे। इस दौरान किसान कर्जमाफी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता फिर भिड़ गए और अपने अपने दावे का दम दिखाने लगे। इसके अलावा भी कांग्रेस के नेता ने कई कमलनाथ की सरकार में किए गए कार्यो के बारे में बताया। दोनों पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के बड़े-बड़े दावे गिनाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें