Rewa News: कॉलेज की छात्राओं पर बनाया अश्लील गाना, लोकल सिंगर ने सोशल मीडिया में किया वायरल, भड़के छात्र-छात्राओं ने की FIR की मांग
Rewa News: कॉलेज की छात्राओं पर बनाया अश्लील गाना, लोकल सिंगर ने सोशल मीडिया में किया वायरल, भड़के छात्र-छात्राओं ने की FIR की मांग
Rewa News/Image Source: IBC24
- TRS कॉलेज की छात्राओं पर अश्लील गाना
- गाकर सोशल मीडिया पर डाला,
- छात्रों ने SP ऑफिस पहुंच की शिकायत,
रीवा: Rewa News: रीवा के प्रतिष्ठित टीआरएस कॉलेज की छात्राओं को लेकर गाए गए एक अश्लील और आपत्तिजनक गाने ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। यह गाना स्थानीय गायक सुधीर पाण्डेय और दो अन्य लोगों द्वारा गाया गया है, जिसे खुद सुधीर पाण्डेय ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था।
Rewa News: वायरल हुए इस गाने में TRS कॉलेज की छात्राओं के बारे में अपमानजनक और भद्दी टिप्पणियाँ की गई हैं। गाने के बोल हैं “रीवा के TRS कॉलेज चला देखि आई, TRS के बिटिया न पढ़ई मा तेज, न पढ़ाबई मा तेज, छत्तीस ठे लड़िका पटाबई मा तेज।” गाने में न केवल छात्राओं की गरिमा को ठेस पहुँचाई गई है, बल्कि पूरे शिक्षण संस्थान की छवि पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।
Read More : अब खुले में छोड़ी गाय तो लगेगा 500 रुपए का जुर्माना, कलेक्टर का सख्त आदेश, इस वजह से उठाया गया बड़ा कदम
Rewa News: इस गाने से आहत होकर कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं रीवा एसपी ऑफिस पहुंचे और सिंगर सुधीर पाण्डेय एवं अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की सार्वजनिक अश्लीलता से महिला शिक्षा और कॉलेज की साख पर बुरा असर पड़ता है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि TRS कॉलेज के छात्रों द्वारा शिकायती आवेदन मिला है। मामले की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



