IPO News Today: तीन IPO आज से शुरू, चार की हो रही छुट्टी, एक पर मिल रहा जबरदस्त मुनाफा!
IPO News Today: तीन IPO आज से शुरू, चार की हो रही छुट्टी, एक पर मिल रहा जबरदस्त मुनाफा!
(IPO News Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
- Aditya Infotech IPO का GMP ₹225, निवेशकों में जबरदस्त उत्साह!
- Laxmi India Finance IPO का GMP घटकर ₹9 रह गया
- SME कंपनी Kaytex Fabrics का IPO ओपन, GMP ₹32
IPO News Today: आज 29 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में IPO को लेकर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। निवेशकों के लिए एक साथ कई ऑप्शन खुल गए हैं। जहां दो बड़ी मेनबोर्ड कंपनियों के IPO आज खुले हैं, वहीं एक SME कंपनी का आईपीओ भी आज से निवेश के लिए ओपन हो गए हैं। इसके साथ ही, चार कंपनियों के आईपीओ में निवेश का आज अंतिम अवसर है।
आदित्य इंफोटेक IPO
आदित्य इंफोटेक का मेनबोर्ड IPO का साइज लगभग 1300 करोड़ रुपये का है। कंपनी इसमें 74 लाख नए शेयर और 1.19 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयर जारी कर रही है। यह आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक ओपन रहेगा। कंपनी ने 640 रुपये से 675 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, कर्मचारियों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी। एक लॉट में 22 शेयर रखा गया है, जिससे मिनिमम निवेश राशि 14,850 रुपये बनती है। इस IPO को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका GMP 225 रुपये प्रति शेयर पहुंच चुका है।
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का मेनबोर्ड भी IPO 29 जुलाई से 31 जुलाई तक ओपन रहेगा। इसका कुल साइज 254.26 करोड़ रुपये का है। इसमें से 1.05 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए और 56 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में जारी किए जाएंगे। कंपनी ने 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसमें एक लॉट में 94 शेयर हैं, जिससे रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,100 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, ग्रे मार्केट में इस IPO की स्थिति कमजोर है और फिलहाल यह केवल 9 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। 27 जुलाई को इसका GMP 13 रुपये था।
Kaytex Fabrics IPO (SME)
Kaytex Fabrics SME सेगमेंट की कंपनी है, जिसने 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने एक लॉट में 800 शेयर रखा हैं और रिटेल निवेशकों को मिनिमम 1600 शेयरों पर निवेश करना होगा। ग्रे मार्केट में इसका GMP 32 रुपये प्रति शेयर है।
ये IPO आज बंद हो रहे
आज 29 जुलाई को कुल चार कंपनियों के IPO बंद हो रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड की शांति गोल्ड इंटरनेशनल, जिसे पहले दो दिनों में करीब 5 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसका GMP 37.5 रुपये है। वहीं SME सेगमेंट में Sellowrap Industries इसका GMP 18 रुपये, श्री रेफ्रीजरेशन्स इसका GMP 90 रुपये और Patel Chem Specialities इसका GMP 40 रुपये के IPO आज क्लोज हो रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



