#IBC24Jansamwad Sagar: सांसद राजबहादुर सिंह से लेंगे 'दावों और वादों का हिसाब', विकास के मुद्दों पर हुई सवालों की बौछार, देखें पूरा कार्यक्रम 'जनसंवाद' |

#IBC24Jansamwad Sagar: सांसद राजबहादुर सिंह से लेंगे ‘दावों और वादों का हिसाब’, विकास के मुद्दों पर हुई सवालों की बौछार, देखें पूरा कार्यक्रम ‘जनसंवाद’

#IBC24Jansamwad Sagar: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।

Edited By :   Modified Date:  August 27, 2023 / 05:21 PM IST, Published Date : August 27, 2023/5:21 pm IST

#IBC24Jansamwad Sagar: सागर। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

read more: Youth beaten to death video: राजधानी रायपुर में युवक की पीट पीटकर कर हत्या, एक नाबालिग समेत 9 आरोपी गिरफ्तार..देखें 

#IBC24Jansamwad Sagar: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के सागर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 27 अगस्त 2023 रविवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन सागर के रविंद्र भवन में किया जा रहा है।

 

#IBC24Jansamwad Sagar: IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद के तीसरा सेशन शुरू हो चुका है। जिसका नाम दावों और वादों का हिसाब है। इस सेशन में अतिथि के तौर पर सांसद राजबहादुर सिंह का रखा गया है। चैनल के एंकर बिजेंद्र पांडेय आज सांसद राजबहादुर सिंह से राजनीतिक मुद्दों पर खास चर्चा करेंगे।

read more: #IBC24Jansamwad Sagar: अफसरों ने बताया.. युवा नीति की सोच ना सिर्फ MP बल्कि युवाओं को देश-विदेश में भी रोजगार उपलब्ध कराना है

#IBC24Jansamwad Sagar : एंकर बिजेंद्र पांडेय ने पहले सवाल की ओर रूख करते हुए पूछा कि सागर इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। पीएम मोदी के दौरे पर कई घोषणाएं की गई थी। तो क्या वह घोषणाएं धरातल पर दिखेंगी। इस पर जवाब देते हुए सांसद महोदय ने कहा कि पीएम मोदी ने संत रविदास का मंदिर और यूनि​वर्सिटी की बनाने की बात कही है। इस जिले में संत रविदास के अनुयाईयों की संख्या ज्यादा है। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी जो कहती है उसे पूरा भी करती है। पीएम मोदी ने सागर आकर जो घोषणाएं की वह धरातल पर भी दिखाई देगी।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें