Mahasamund News: छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर! युवक को पीट-पीटकर मार डाला, फिर लाश दफनाई और बाइक जलाकर मिटाए सबूत

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर! युवक को पीट-पीटकर मार डाला, फिर लाश दफनाई और बाइक जलाकर मिटाए सबूत

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर! युवक को पीट-पीटकर मार डाला, फिर लाश दफनाई और बाइक जलाकर मिटाए सबूत

Mahasamund News/Image source: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: July 30, 2025 8:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक की गुमशुदगी निकली हत्या का मामला,
  • मामूली विवाद के बाद युवकों ने पीट-पीटकर की हत्या,
  • लाश दफनाई, बाइक जलाकर मिटाए सबूत,

महासमुंद: Mahasamund News:  छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के लाखागढ़ पिथौरा निवासी लापता अमित चौधरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । युवक लापता नही हुआ बल्कि मामूली विवाद में कुछ युवको ने उसकी हाथ, मुक्के और डंडे से मारकर हत्या कर दी और लाश को‌ टेका के पुल के पास नदी के किनारे दफना दिया। युवको ने मृतक की बाइक को कौडिया के जंगल मे ले जाकर पेट्रोल डाल कर जला दिया।

Read More : भैंस चोरी से तंग ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर किया हंगामा, जाम में एंबुलेंस तक फंसी

Mahasamund News:  पिथौरा पुलिस ने हत्या के मामले में कुल चार लोगो को पकड़ा है और एक फरार है । पकड़े गये चार लोगो मे से एक अपचारी बालक भी है । आप को बता दे कि मृतक का भाई अमन चौधरी ने पिथौरा थाने मे सूचना दी कि उसका भाई अमित चौधरी 24 जुलाई को 12 बजे घर से निकला ,पर अभी तक लौट के नही आया है । सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरु की । पुलिस को एक दिन पहले गुम अमित चौधरी की बाइक कौडिया के जंगल में जली मिली । पुलिस को सूचना मिली कि मृतक अमित का 24 जुलाई की रात्रि में पुखराज से विवाद हुआ था। पुलिस ने पुखराज को थाना लाकर पूछताछ की तो पुखराज ने अपना जुर्म कबूल लिया ।

 ⁠

Read More : 78 साल बाद सबसे भीषण बारिश! हजारों घर डूबने से जनजीवन ठप, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां, सेना और SDRF ने संभाला मोर्चा

Mahasamund News:  पुखराज ने पुलिस को बताया कि उसका अमित से पहले एक ढाबा पर विवाद हो गया था 24 जुलाई को जब पुखराज अमित को टप्पा सवईया में देखा तो फिर दोनो में विवाद हो गया । उसके बाद पुखराज अपने दोस्त प्रेमन , वेद प्रकाश , राकेश ध्रुव एवं एक अपचारी बालक के साथ मिल अमित को हाथ , मुक्के से मारा और अधमरा हो जाने पर सभी मिलकर टेका पुल के पास नदी की तरफ ले गये जहां दोबारा डंडे , हाथ , मुक्के से मारा और मर जाने पर वही रेत हटाकर दफना दिया । मृतक की बाइक को कौडिया के जंगल में ले जाकर जला दिया । पुलिस चार लोगो को पकड़ कर घटना स्थल ले जाकर जांच कर रही है । इस पूरे मामले मे पुलिस धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर फरार राकेश की तलाश कर रही है ।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।