UP News: 7 साल बाद आया इंस्पेक्टर सुबोध मर्डर केस में कोर्ट का फैसला, भाजपा नेता समेत 38 दोषी करार, 1 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

UP News: 7 साल बाद आया इंस्पेक्टर सुबोध मर्डर केस में कोर्ट का फैसला, भाजपा नेता समेत 38 दोषी करार, 1 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

UP News: 7 साल बाद आया इंस्पेक्टर सुबोध मर्डर केस में कोर्ट का फैसला, भाजपा नेता समेत 38 दोषी करार, 1 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

UP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: July 30, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 38 आरोपी दोषी करार
  • BJP नेता योगेश राज भी शामिल
  • इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या और चौकी में आगजनी का मामला

बुलंदशहर: Inspector Subodh Kumar Singh Murder Case उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुई भीड़ हिंसा मामले में 7 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता समेत 38 आरोपियों को दोषी ठहराया है। अब कोर्ट 1 अगस्त को इन सभी दोषियों की सजा का एलान करेगा।

Read More: Jabalpur Doctor Murder Case: डॉक्टर की हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार 

UP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला साल 2018 का है। दरअसल, चिंगरावठी गांव में 3 दिसंबर 2018 को हिंसा की घटना घटी थी। गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। इस मामले आरोप है कि हिंदू संगठन से जुड़े योगेश राज ने लोगों को भड़काया था। जिसके बाद भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी को आग लगा दी थी और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई।

 ⁠

Read More: MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने लिया बाढ़ के हालातों का जायजा, जवानों ने 2900 लोगों को किया रेस्क्यू, मदद करने वालों का होगा सम्मान

जिसके बाद पुलिस ने कुल 44 लोगों को आरोपी बनाया था। जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है और एक नाबालिग आरोपी पहले ही रिहा हो चुका है। अब इस मामले में 7 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने इस मामले में नामजद किए गए सभी 38 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट अब 1 अगस्त को इन दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान करेगी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 3 दिसंबर 2018 को हिंसा की घटना घटी थी। महाव गांव में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। मामले में आरोप है कि हिंदू संगठन से जुड़े योगेश राज ने लोगों को भड़काया था। बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोवंश के अवशेष भरकर यह भीड़ बुलंदशहर हाईवे स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी पहुंची। वहां हाइवे जाम कर दिया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।