KITE FEST 2023 : ‘बाकी सब फ्लर्ट क्लास है’ गाने पर जमकर थिरके ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा, देखें वीडियो
'बाकी सब फ्लर्ट क्लास है' गाने पर जमकर थिरके ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा : IBC24 KITE FEST 2023: Traffic AIG Sanjay Sharma dance Video
रायपुरः IBC24 KITE FEST 2023 राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में आज छत्तीसगढ़—मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय और नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 द्वारा काइट फेस्ट का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों के साथ साथ कई प्रदेश के कई अधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रायपुर के ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा भी शामिल हुए। लोगों को डांस करते देख संजय शर्मा अपने आप को नहीं रोक सके और खुद मंच पर पहुंच गए। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के साथ ‘बाकी सब फ्लर्ट क्लास है’ गाने पर जमकर डांस किया।
देखें ये वीडियो
View this post on Instagram
कैबिनेट मंत्री भी हुए शामिल
बता दें कि इस आयोजन में शामिल होने छत्तीसगढ़ सरकार के दो मंत्री भी पहुंचे। मंत्री शिव डहरिया और मंत्री कवासी लखमा इस आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने मैदान में उपस्थित तमाम लोगों के साथ शानदार पतंगबाजी का अद्भुत नजारा देखा। दोनों मंत्रियों ने प्रतिभागियों के साथ पंतग भी उड़ाया।

Facebook



