Chhattisgarh is infamous in the name of Mahadev Satta App
#IBC24MindSummit: रायपुर। #IBC24MindSummit जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल…जिसकी बदौलत पिछले 15 साल से जनता का प्यार मिल रहा है। तभी तो IBC24 न्यूज चैनल पिछले 15 सालों से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नबंर वन बना हुआ है। इस अवधि में IBC2424 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
आज IBC24 चैनल के विशेष कार्यक्रम में चीफ एडिटर रवि कांत मित्तल ने आए हुए गेस्ट पूर्व सीएम रमन सिंह से जनता से जुड़े कई तमाम सवाल किए। एडिटर ने रमन सिंह से अभी हाल ही में चल रहे सट्टा ऐप के अभियान के बारे में पूछा, लगातार प्रदेश में सट्टा ऐप के मामले सामने आ रहे हैं, यही नहीं ‘महादेव एप के नाम पर पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की सरकार ने बदनाम किया’। इस तरह के सरकार से जुड़े सवाल भी डॉ. रमन से पूछे गए। उन्होंने बड़े ही विनम्रता से इन सवालों का जवाब दिया। इन सवालों के जवाबों को जानने के लिए देखते रहिए IBC24 चैनल का लाइव….
#IBC24MindSummit: इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। IBC24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।