#IBC24MINDSUMMIT: कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का दौर नहीं थम रहा, ये चिंता का विषय है? जवाब में हेमंत कटारे ने ऐसे नेताओं को बताया गद्दार

#IBC24MINDSUMMIT: कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का दौर नहीं थम रहा, ये चिंता का विषय है? जवाब में हेमंत कटारे ने ऐसे नेताओं को बताया गद्दार

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 06:18 PM IST
,
Published Date: December 7, 2024 6:18 pm IST
#IBC24MINDSUMMIT: कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का दौर नहीं थम रहा, ये चिंता का विषय है? जवाब में हेमंत कटारे ने ऐसे नेताओं को बताया गद्दार

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24 MIND SUMMIT: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आपका ठोस कदम क्या है? IBC24 के तीखे सवाल से बचकर निकले कैलाश विजयवर्गीय

#IBC24MINDSUMMIT: माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के सेशन में पक्ष-विपक्ष पर बता की गई। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे से सवाल किया गया कि, जो पलायन है वो रूक नहीं रहा है। जो कि एक बड़ी चुनौती है। बहुत सारे लोग टूट कर गए। कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का दौर नहीं थम रहा, ये चिंता का विषय है? कैसे इसको रोकेंगे, इसको लेकर आगे की क्या प्लानिंग है। इस पर जवाब देते हुए हेमंत कटारे ने जबाव दिया कि, जिन्होंने 40 वर्ष कांग्रेस को दिए और एक दिन पहले बीजेपी का दुप्पटा जा के पहन लें। ये शुध्द गद्दारी की श्रेणी में आते हैं। इसके लिए तो जो हमारा कानून हो उसको मजबूत करने की जरूरत है।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp