#IBC24MINDSUMMIT : बजट से ज्यादा कर्ज में है सरकार? विपक्ष के आरोपों पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करारा जवाब
#IBC24MINDSUMMIT : बजट से ज्यादा कर्ज में है सरकार? विपक्ष के आरोपों पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करारा जवाब |
Kailash Vijayvargiya on IBC24 MIND SUMMIT| Source : IBC24
भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Facebook



