#IBC24MINDSUMMIT: ‘मुझे खतरों से खेलने का शौक है, मजा आता है जब कोई चैलेंज करे’, जानिए ऐसा क्यों बोले कैलाश विजयवर्गीय

#IBC24MINDSUMMIT: 'मुझे खतरों से खेलने का शौक है, मजा आता है जब कोई चैलेंज करे', जानिए ऐसा क्यों बोले कैलाश विजयवर्गीय

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 06:50 PM IST
,
Published Date: December 7, 2024 6:50 pm IST
#IBC24MINDSUMMIT: ‘मुझे खतरों से खेलने का शौक है, मजा आता है जब कोई चैलेंज करे’, जानिए ऐसा क्यों बोले कैलाश विजयवर्गीय

#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम के ऑफ द रिकॉर्ड सेशन में मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य और नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।

Read More: #IBC24 MIND SUMMIT: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आपका ठोस कदम क्या है? IBC24 के तीखे सवाल से बचकर निकले कैलाश विजयवर्गीय 

कैलाश विजयवर्गीय को राजनीति के कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। IBC24 के माइंड समिट के महामंच में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे खतरों से खेलने का शौक है, मजा आता है जब कोई चैलेंज करता है। विजयवर्गीय  ने कहा कि, टास्क लेने जो पार्टी दे अब क्या टास्क जो पार्टी वो तो वो तो पार्टी तो आपके लिए टफेस्ट टास्क दे ही देगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: इंदौर और भोपाल ही स्मार्ट लगता है, अन्य शहर अब तक क्यों नहीं हो पाए स्मार्ट? कैलाश विजयवर्गीय ने मुखरता से बताई सच्चाई 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चाहे भारतीय जनता पार्टी का वो पद हो कोई ड्यूटी हो, कोई राज्य हो , कोई चुनाव,  कार्यकर्ता हूं पार्टी जो बोले वो करूंगा और मैं फिर कह रहा हूं आपसे कि मुझे कोईसा भी टफेस्ट काम देंगे तो मैं एंजॉय करूंगा। मैंने कहा मैं तमिलनाडु में जाकर काम करने को तैयार हूं अगर पार्टी कहेगी तमिलनाडु जाना तो मैं एंजॉय करूंगा वहां पर काम करके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो