School Closed: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, Announcement of closure of all schools in Agar Malwa District Due to Rain
Schools Closed in Punjab / Image Source: IBC24 Customized
- भोपाल सहित कई जिलों में तेज व रुक-रुककर बारिश
- आगर मालवा जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद।
आगर-मालवाः मध्यप्रदेश में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। रविवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल समेत प्रदेश के 30 जिलों में पानी गिरा। आगर मालवा में शनिवार रात से बारिश जारी है, जो रविवार को भी रुक-रुककर होती रही। इस बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं कई नदी नाले उफान पर है। इस बीच अब जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर कल स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा 1 से लेकर 12वी तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर आदेश जारी कर दिया गया है। आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह से रविवार सुबह 8 बजे तक केवल आगर तहसील में 5 इंच बारिश दर्ज की गई । आगर में 13.3 इंच, सुसनेर में 14 इंच, सोयतकलां में 15 इंच, बड़ौद में 14.3 इंच और नलखेड़ा में 11 इंच बारिश दर्ज की गई।

Facebook



