Happy Birthday Vrajesh Hirjee

कहो न प्यार है के टोनी से लेकर गोलमाल के एंथोनी तक व्रजेश ने हर फिल्म में छोड़ी खुद की छाप, जन्मदिन पर जानें कहा है बॉलीवुड का दिग्गज कलाकार

Happy Birthday Vrajesh Hirjee : व्रजेश हीरजी बॉलीवुड के जानें माने हास्य कलाकर में से एक है। व्रजेश हीरजी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

कहो न प्यार है के टोनी से लेकर गोलमाल के एंथोनी तक व्रजेश ने हर फिल्म में छोड़ी खुद की छाप, जन्मदिन पर जानें कहा है बॉलीवुड का दिग्गज कलाकार

Happy Birthday Vrajesh Hirjee

Modified Date: June 16, 2023 / 10:59 am IST
Published Date: June 16, 2023 10:59 am IST

मुंबई : Happy Birthday Vrajesh Hirjee : व्रजेश हीरजी बॉलीवुड के जानें माने हास्य कलाकर में से एक है। व्रजेश हीरजी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 16 जून 1971 को जन्मे व्रजेश आज 52 साल के हो गए हैं। व्रजेश हीरजी का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मानों एक हसी सी आ जाती है। वह एक मजेदार हस्‍ती हैं जिनकी खूबियों को चंद शब्‍दों में बयां नहीं कर सकते। अपने कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने कई मूवीज में जान डाली है। इन्हीं में से एक वर्ष 2008 में आई फिल्म गोलमाल रिटर्न्स भी थी, इसमें उनके एंथोनी वाले किरदार को बहुत पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें : आठ साल की उम्र से शुरू किया संगीत सीखना, अब रोमांटिक गानों के किंग कहे जाते हैं अमाल मलिक, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें 

Happy Birthday Vrajesh Hirjee : जैसा कि सभी जानते हैं, अभिनेता व्रजेश लंबे वक़्त से किसी फिल्म में दिखाई नहीं दिए। व्रजेश टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस के छ्ठे संस्करण में भी भाग ले चुके हैं। व्रजेश ने 2015 में रोहिनी बनर्जी से विवाह किया। व्रजेश फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन फैंस को अपने पोस्ट के माध्यम से अपडेट देते रहते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि व्रजेश किसी भी महफ़िल को अपनी मौजूदगी से रंगीन और मनोरंजन से भरपूर बना देते हैं। उनके बिना कॉमेडी फिल्म अधूरी सी लगती है। मालूम हो कि, व्रजेश हीरजी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें ‘कहो न प्यार है’, ‘रेहना है तेरे दिल में’ और ‘तुम बिन’ शामिल समेत कई बड़ी फिल्मे शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.