सीएम मान ने दिया बड़ा बयान, कहा – पहले गणतंत्र दिवस से पंजाब गायब था, अब देश के बजट से पंजाब गायब है…
सीएम मान ने दिया बड़ा बयान : Punjab was missing from the first Republic Day, now Punjab is missing from the country's budget...
नई दिल्ली । बजट 2023 को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। मान ने कहा पहले गणतंत्र दिवस से पंजाब गायब था अब देश के बजट से पंजाब गायब है। पंजाब बॉर्डर स्टेट है जिसके तहत BSF को अपग्रेड करने और राज्य के बाकी कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी लेकिन उसका कोई जिक्र नहीं किया गया। नई फसल पर कोई MSP नहीं दी गई। पराली जलाने की समस्या पर 1500 रुपए प्रति एकड़ केंद्र से मांगे गए थे।
पहले गणतंत्र दिवस से पंजाब गायब था अब देश के बजट से पंजाब गायब है। पंजाब बॉर्डर स्टेट है जिसके तहत BSF को अपग्रेड करने और राज्य के बाकी कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी लेकिन उसका कोई जिक्र नहीं किया गया: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान#Budget2023 pic.twitter.com/PZGRgLCeA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023

Facebook



