Union Budget 2023: 5G सर्विस को विकसित करने के लिए 100 लैब्स का ऐलान, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड

Technology Budget 2023: 100 labs will be built for 5G service वित्त मंत्री घोषणा की है कि सरकार देशभर में 5G ऐप्स के लिए 100 लैब्स बनाएगी।

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 02:28 PM IST

100 labs will be built for 5G service: नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घोषणा की है कि सरकार देशभर में 5G ऐप्स के लिए 100 लैब्स बनाएगी। इन लैब्स में 5जी सेवाओं के ऐप विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा इन लैब्स का इस्तेमाल छात्रों को ट्रेन करने, इनोवेशन और रिसर्च एंड एक्सपेरीमेंट को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेटर के तौर पर किया जाएगा।

Read more: ‘अमृतकाल का सप्तऋषि है इस बार का बजट’…, किसानों, बेरोजगारों और आम आदमी के लिए हुए ये बड़े ऐलान, पॉइंट टू पॉइंट समझे बजट की खास बातें 

100 5जी लैब सेटअप का दावा

इसके अलावा वित्त मंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भारत को बढ़त दिलाने के लिए देश में तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने का ऐलान भी किया है। इससे पहले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी देशभर में 100 5जी लैब सेटअप करने का दावा किया था। मंत्री ने कहा था कि वह देशभर में 100 5G लैब सेटअप करेंगे।

इस दौरान उन्होंने टेलिकॉम इंडस्ट्री को एक साथ खड़े होने और छात्रों को ट्रैन करने के लिए इन 100 लैब्स में से कम से कम 12 को टेलिकॉम इनक्यूबेटर में बदलने का अनुरोध किया था।

Read more: इस महीने 4 ग्रहों का होगा गोचर, इन 3 राशियों के बनेंगे व्यापार और करियर में तरक्की के योग 

इन शहरों में शुरू हुई 5G सर्विसेज

100 labs will be built for 5G service: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में पिछले साल 5G सर्विसेज की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक देशभर के कई शहरों में सेवा शुरू की जा चुकी है। फिलहाल देश में रिलायंस जियो और एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ही 5जी सर्विस उपलब्ध करा रही हैं। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी,कोलकाता, पटना और गुरुग्राम में 5G सर्विस को रोलआउट किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक