'नहीं जाएगी बीएड धारी शिक्षकों की नौकरी...दिया जाएगा D.El.Ed करने का मौका?' जानिए क्या है सहायक शिक्षकों को लेकर वायरल आदेश की हकीकत - IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

‘नहीं जाएगी बीएड धारी शिक्षकों की नौकरी…दिया जाएगा D.El.Ed करने का मौका?’ जानिए क्या है सहायक शिक्षकों को लेकर वायरल आदेश की हकीकत

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : April 30, 2024/4:52 pm IST

रायपुर: CG Govt will Give Chance to B-ed teacher  प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के करीब 3000 शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडराने लगा है। हालांकि हाल ही में सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है ​​कि जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। वहीं, अब सोशल मीडिया पर लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश की एक कॉपी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा हे कि डीएड वाले सहायक शिक्षकों को डीएलएड करने के लिए छह महीने के लिए समय दिया जाएगा।

Read More: T20 World Cup Indian Team: सैमसन, चहल टी20 विश्व कप टीम में शामिल, गिल और रिंकू सिंह रिजर्व 

CG Govt will Give Chance to B-ed teacher  आदेश कॉपी के वायरल होने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, वायरल आदेश कॉपी पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने मामले की जांच की। वायरल आदेश कॉपी की जांच के बाद ये बात सामने आई कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। आदेश की ये कॉपी पु​री तरह फर्जी है।

Read More: Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार यात्रियों की मौत, 34 घायल

बता दें कि आदेश में सहायक संचालक के दो जगह हस्ताक्षर हैं, लेकिन दोनों हस्ताक्षर अलग-अलग हैं। वहीं, चुनाव के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता लागू है, ऐसे में ये आदेश जारी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इसके अलावा सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट को भी आदेश की कॉपी मार्क की गई है। प्रोटोकॉल की बात करें तो सहायक संचालक क्या, चीफ सिकरेट्री भी हाईकोर्ट को कोई आदेश की कॉपी मार्क नहीं कर सकते।

Read More: GP Singh returns in CG Police : IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत, CAT ने दिए बहाली के निर्देश, राजद्रोह सहित इन मामलों में हुए थे बर्खास्त 

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने बीएडधारी शिक्षकों को सहायक शिक्षक पद पर दी गयी नियुक्ति को निरस्त किया है। डीएड वालों को नियुक्ति देने के लिए हाईकोर्ट ने विभाग को आदेशित किया है। हाईकोर्ट ने नियुक्ति के लिए छह सप्ताह का समय दिया गई जो अब तक चार सप्ताह पूरे हो चुके हैं।

Read More: Lok Sabha Elections 2024: लातूर की मंच से कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बताया किस बात पर चढ़ जाता है शहजादे को बुखार

 

  • Claim Review: Deepak dillwar
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Deepak Sahu

Deepak Sahu

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers