मंदिर में आरती के दीए से युवती ने जलाई सिगरेट…भगवान ने तत्काल दी सजा…गिरकर टूटी हड्डी? वायरल वीडियो की ये है हकीकत
Girl Smoking Cigarette in Hindu Temple? मंदीर आरती के दीए से युवती ने जलाई सिगरेट...भगवान ने तत्काल दी सजा...गिरकर टूटी हड्डी?
Aaj Tak Fact Check, नई दिल्ली: Girl Smoking Cigarette in Hindu Temple? सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जिसे लेकर बवाल मच जाता है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को मशहूर करने के लिए अजीबोगरीब हरकत करके वीडियो वायरल करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर घमासान मचा हुआ है और लोग हिंदू आस्था पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं।
Girl Smoking Cigarette in Hindu Temple? दरअसल सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती अपने मां के साथ मंदिर पहुंची है और मंदिर की आरती के दीए से सिगरेट जलाती है। इतना ही नहीं युवती मंदिर परिसर में ही फोन पर बात करते हुए सिगरेट पीने लगती थी। फिर थोड़ी देर बाद वह फिसलकर गिर जाती है और दर्द से रोने लगती है।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करते हुए, मंदिर में रखी आरती से सिगरेट जलाकर मंदिर में ही पीने लगी। फिसलकर गिरी तो हड्डी टूट गई। क्या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर, इस तरह का TRRISM फैलाती तो सुरक्षित होती? घटना – मंदिर CC-TV FOOTAGE में केद।” इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं। वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, किसी असली घटना का नहीं। वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें “IdeasFactory” नाम का एक फेसबुक पेज मिला। इस पेज पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है। यहां वीडियो के साथ दिए गए डिस्क्लेमर में लिखा है कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी वीडियो डाले जाते हैं। ये मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाए जाते हैं। इस वीडियो को पेज पर 23 मई 2024 को अपलोड किया गया था।
इस पेज पर वायरल वीडियो जैसे सीसीटीवी फुटेज को दिखाते और भी कई वीडियोज देखे जा सकते हैं। एक वीडियो में तो वही हिंदू धार्मिक स्थल भी नजर आ रहा है जो वायरल वीडियो में दिख रहा है। इस पेज से जुड़ा ‘3RD EYE’ नाम का एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल भी है। इस चैनल पर भी वायरल वीडियो यही बताकर शेयर किया गया है कि ये स्क्रिपटेड है।
(This story was originally published by https://www.aajtak.in/ Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

Facebook



