दोबारा आयोजित कराया जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का World Cup Final का मुकाबला? जानें क्या है सच्चाई
India-Aus World Cup Final to be held again?
नई दिल्ली। India-Aus World Cup Final to be held again? क्रिकेट विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें तेजी से वायरल हो रही है और अब कहा जा रहा है कि आईसीसी ने विश्व कप फाइनल दोबारा कराए जाने का ऐलान किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बेईमानी करके मैच जीता है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई।
India-Aus World Cup Final to be held again? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एडिटेड फोटो तेजी से वायरल हो रह है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड के हाथों से रोहित शर्मा का कैच छूट गया था। लेकिन फिर भी अंपायर ने रोहित को आउट बता दिया। ये बात पूरी तरह गलत थी और हमने इसकी सच्चाई भी बताई थी। अब इसी भ्रामक खबर के संदर्भ में कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की बेईमानी के मद्देनजर आईसीसी ने विश्व कप का फाइनल मैच दोबारा कराने की घोषणा कर दी है।

सोशल मीडिया पर अलग-अलग भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, नियमों के तहत एक टूर्नामेंट मेजबान जो फाइनल हारता है- उसे दो और फाइनल खेलने का अधिकार होगा, जिसमें बेस्ट ऑफ थ्री की सर्वश्रेष्ठ टीम को विजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
कैसे पता लगाए सच्चाई?
जाहिर है, क्रिकेट विश्व कप का फाइनल दोबारा कराने जैसी बात अगर आईसीसी ने कही होती तो इसके बारे में दुनिया भर में चर्चा होती। पर हमें इस तरह की कोई भी खबर नहीं मिली।

Facebook



