मुंबई: Rakhi Sawant wants to Become Mother बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती है। राखी सावंत हर बार कुछ न कुछ ऐसी हरकत करती है कि वो मीडिया की सुर्खियां बन जाती है। राखी सावंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी है कि एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। राखी सावंत का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rakhi Sawant wants to Become Mother दरअसल Filmygyan के पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए राखी सावंत ने कहा कि ‘मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपना बच्चा कर सकती हूं। चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड स्टार, वो अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं अपना बच्चा कर सकती हूं।’ उनसे सवाल किया गया कि कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार का नाम जिन्हें आपको पापा बनाना हो? उसपर राखी ने शाहरुख का नाम लिया।
राखी का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पार छाया है। वह कहती नजर आ रही हैं, ‘शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट कर सकती हूं।’ वह ये भी कहती हैं कि उनके बच्चे कितने क्यूट हैं। अपने कॉन्ट्रोवर्शल बयान को लेकर चर्चा में रहने वालीं राखी का ये बयान सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है और लोग जिस तरह के कॉमेंट कर रहे हैं वो काफी फनी हैं।