IBC24 Fact Check: लालकृष्ण आडवाणी ने की राहुल गांधी की तारीफ, बताया भारतीय राजनीति का नायक? वायरल दावे की ये है असली सच्चाई

IBC24 Fact Check: लालकृष्ण आडवाणी ने की राहुल गांधी की तारीफ, बताया भारतीय राजनीति का नायक? वायरल दावे की ये है असली सच्चाई
Modified Date: June 5, 2024 / 01:58 pm IST
Published Date: May 9, 2024 5:47 pm IST

बूम लाइव डॉट इन नई दिल्लीः देश में नई सरकार चुनने के लिए मतदान का दौर शुरू हो चुका है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज वायरल होना शुरू हो गए हैं। नेताओं के बयानों को भी एडिट करके सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इन वीडियोज और फोटोज को देखकर तुरंत विश्वास करना घातक साबित हो सकता है। इन दिनों एक पोर्टल पर छपा लालकृष्ण आडवाणी का बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। फेसबुक सहित तमाम प्लेटफार्मों पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: ‘मंगलसूत्र छीनने के लिए भाजपा जिम्मेदार…’, जानें कांग्रेस ने और क्या-क्या लगाए आरोप? 

Lal Krishna Advani  समाचारों की सत्यता जांच करने वाली संस्था बूम लाइव ने अडवाणी को लेकर किए जा रहे दावे को लेकर सत्यता की जांच की है। बूम लाइव ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के हवाले से एक बयान वायरल है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी को “भारतीय राजनीति का नायक” कहा है। बूम लाइव ने पाया कि वायरल दावा झूठा है। इस संबंध में हमें कोई ऐसी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जो आडवाणी के इस कथित बयान को लेकर किए गए वायरल दावे का समर्थन करती हो।

 ⁠

वायरल दावे में ‘अवधभूमि’ नाम की वेबसाइट के हवाले से इस बयान को कोट किया गया है। कई कांग्रेस समर्थक यूजर्स ने भी इस गलत दावे को शेयर किया है। फेसबुक पर एक यूजर ने इस बयान को लालकृष्ण आडवाणी की एक तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा, “राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है: लालकृष्ण आडवाणी (अवधभूमि डाट काम) 7 मई 2024” “देश की पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूं लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा।”

कैप्शन में आगे लिखा गया है, “लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।”


फैक्ट चेक

बूम लाइव डॉट इन हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से राहुल गांधी के संदर्भ लालकृष्ण आडवाणी द्वारा दिए गए इस बयान को ढूंढा। पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो। हमने पाया कि किसी भी विश्वसनीय न्यूज आउटलेट इस बयान से संबंधित कोई खबर नहीं प्रकाशित की थी। फिर हमने वायरल पोस्ट में मेंशन Avadhbhoomi.com से हिंट लेते हुए हमने इसमें प्रकाशित राहुल गांधी और लालकृष्ण आडवाणी से संबंधित खबरों की तलाश की। हमें गूगल सर्च की मदद से ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है : लालकृष्ण आडवाणी’ शीर्षक से यह रिपोर्ट मिली। हालांकि अब यह लेख अस्तित्व में नहीं है, लेकिन हम इसका आर्काइव लिंक ढूंढने में सक्षम थे।

हमने गौर किया कि इस आर्टिकल और वायरल दावे के कैप्शन समान हैं। 8 मई 2024 को प्रकाशित यह आर्टिकल ‘अनिल शुक्ला मधुकर’ द्वारा लिखी गई थी। स्कैन करने पर पता चला कि इस वेबसाइट के लगभग सभी आर्टिकल अनिल शुक्ला ने ही लिखे हैं। इसके अलावा, हमने पाया कि इस वेबसाइट की नियम और शर्तें नीदरलैंड के कानून के अनुसार थीं।

इसके साथ ही हमें एक डिस्क्लेमर भी मिला, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि यह वेबसाइट, इसमें छपी जानकारी की पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता की कोई गारंटी नहीं देती।

Read More : Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, कहा- 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर होगी भर्तियां 

(This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

 

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।