Fact Check: ‘नितिन गडकरी बनेंगे प्रधानमंत्री…राहुल गांधी ने दिया समर्थन?’ कितना सच है ये दावा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Nitin Gadkari will Become Prime Minister of India? 'नितिन गडकरी बनेंगे प्रधानमंत्री...राहुल गांधी ने दिया समर्थन?' कितना सच है ये दावा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली: Nitin Gadkari will Become Prime Minister of India? सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। तो कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को फेमस करने के लिए अजीबोगरीब चीज बनाकर वायरल करते रहते हैं। लेकिन इन चीजों पर पूरा भरोसा करना गलत साबित होता है। ऐसे ही इन दिनों एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि ‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रधानमंत्री बनेंगे’।
Read More: बतंगड़ः लोकतांत्रिक राजतंत्र में ‘खड़ाऊ राज’ की वापसी
Nitin Gadkari will Become Prime Minister of India? दरअसल यूट्यूब चैनल “Nationwork” नामक यू-ट्यूब चैनल के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी नए प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही “Nationwork” ने ये भी दावा किया है कि नितिन गडकरी को राहुल गांधी का समर्थन मिला है। यूट्यूब चैनल का थंबनेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस थंबनेल के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
#PIBFactCheck ने इन दावों की जांच के बाद कहा कि ‘यह दावा पूर्णतः फर्जी है। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें। कृपया सतर्क रहें’। वहीं, ऐसा दावा करने वाले यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
Read More: Calcium Yukt Khadya Padarth: कैल्शियम की है कमी? आज से ही शुरू करें इन चीजों का सेवन
“Nationwork” नामक यू-ट्यूब चैनल के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी नए प्रधानमंत्री बनेंगे। #PIBFactCheck
➡️ यह दावा पूर्णतः फर्जी है।
➡️ सावधान रहें। ऐसे सनसनीखेज खबरों के झांसे में न आएं pic.twitter.com/o2Pbn7PjH5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2024

Facebook



