सदन में INDIA के साथ खड़े हो गए नीतीश-नायडू के सांसद…अल्पमत में आ गए पीएम मोदी? Youtube चैनल के दावों पर PIB ने बताई सच्चाई
PM Modi Comes in minority ? सदन में INDIA के साथ खड़े हो गए नीतीश-नायडू के सांसद...अल्पमत में आ गए पीएम मोदी? Youtube चैनल के दावों पर PIB ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली: PM Modi Comes in minority ? बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बाद हालत काबू से बाहर हो गए हैं। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है और भारत में शरण ली है। वहीं बांग्लादेश के अन्य मंत्रियों ने भी भारत में शरण मांगी है। यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रधानमंत्री आवास को लूट लिया गया है, जजों के साथ मारपीट और लूटपाट की जा रही है और पूर्व क्रिकेटर के घर को आग के हवाले कर दिया गया है। वहीं, इस बीच एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारत की मोदी सरकार अल्पमत पर आ गई है।
PM Modi Comes in minority ? दरअसल यू-ट्यूब चैनल “4PMNewsNetwork” के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है। साथ ही इस वीडियो पर टाइटल दिया गया कि ”सदन में INDIA के साथ खड़े हो गए नीतीश-नायडू के सांसद, मोदी-शाह घूटनों पर आए’ इस वीडियो के वायरल होने पर भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
#PIBFactCheck ने इन दावों की जांच के बाद कहा कि ‘यह दावा पूर्णतः फर्जी है। कृपया सतर्क रहें’। वहीं, ऐसा दावा करने वाले यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
यू-ट्यूब चैनल “4PMNewsNetwork” के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है#PIBFactCheck
➡️ यह दावा पूर्णतः फर्जी है। कृपया सतर्क रहें
➡️संदिग्ध जानकारी का स्नैपशॉट यहाँ साझा करें –
📲 +918799711259 pic.twitter.com/ehPyErEAzH— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 10, 2024

Facebook



