सोयाबीन की MSP 4600 से बढ़ाकर 5789 प्रति क्विंटल की गई! जानें क्या है वायरल पत्र में किए गए दावे का सच
''सोशल मीडिया पर "सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य" के संबंध में वायरल हो रहा पत्र #फेक है।
Soybean MSP increased in MP
भोपाल: Soybean MSP increased in MP मध्यप्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट बैठक में कुछ फसलों के एमएसपी को लेकर अहम फैसले लिए थे। जिसमें सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी कुछ फैसले लिए गए थे।
इसी बात का लाभ उठाकर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में फेक पत्र वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया में यह पत्र वायरल हो रहा है। जिसकी जांच में विभाग जुटा हुआ है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Soybean MSP increased in MP यह पत्र आज ही वायरल हुआ था। इसमें सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 4600 से बढ़ाकर 5789 प्रति क्विंटल बताया गया है। इस संबंध में जनसंपर्क के फैक्ट चेक विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर इस पत्र को फेक बताया है।
जिसमें लिखा है कि ”सोशल मीडिया पर “सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य” के संबंध में वायरल हो रहा पत्र #फेक है।
इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव श्री एम. सेल्वेंद्रन ने बताया गया कि फेक लेटर को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
सोशल मीडिया पर “सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य” के संबंध में वायरल हो रहा पत्र #फेक है।
इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव श्री एम. सेल्वेंद्रन ने बताया गया कि फेक लेटर को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।#FactCheck @JansamparkMP@minmpkrishi pic.twitter.com/hW1EZimh4e
— Jansampark Fact Check (@JansamparkFC) September 13, 2024

Facebook



