नीता ,ईशा और श्लोका मेहता का डांस वीडियो हुआ वायरल
नीता ,ईशा और श्लोका मेहता का डांस वीडियो हुआ वायरल
मुंबई। हाल ही में दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई श्लोका मेहता से हुई है। इस सगाई समारोह में देश की जानी मानी सेलेब्रिटीज ने पार्टी की शोभा बढ़ाई।
लेकिन इस सगाई के बाद अंबानी परिवार की महिलाओ का जो डांस परफॉर्मेंस वाला वीडियो वायरल हुआ है वह देखते ही बन रहा है। इस इंगेजमेंट पार्टी में जहां ईशा ने घूमर डांस पर समा बांधा तो वहीं सासु माँ बन रही नीता भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी हे शुभारंभ गाने पर क्लासिकल डांस प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी.
लेकिन इन सब से आगे निकल गयी अंबानी परिवार की होने वाली बहु स्लोका,सगाई के मौके पर श्लोका के डांस का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें श्लोका ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने ‘चिंगा गपोड़ी’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही है।

Facebook



