12 मार्च के आसपास लोकसभा चुनाव की घोषणा! सीएम ने कहा राज्य की सभी सीटें जीतेगी भाजपा

BJP will win all 10 Lok Sabha seats in Haryana:

12 मार्च के आसपास लोकसभा चुनाव की घोषणा! सीएम ने कहा राज्य की सभी सीटें जीतेगी भाजपा

BJP will win all 10 Lok Sabha seats in Haryana: CM Khattar

Modified Date: March 2, 2024 / 10:27 pm IST
Published Date: March 2, 2024 9:23 pm IST

BJP will win all 10 Lok Sabha seats in Haryana: CM Khattar: गुरुग्राम।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करके इतिहास रचेगी। यहां पार्टी कार्यालय ‘गुरु कमल’ में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए ‘ऐतिहासिक कार्यों’ की चर्चा पूरी दुनिया में होती है।

मुख्यमंत्री राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संभवत: 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए गुरुग्राम आ रहे हैं।

BJP will win all 10 Lok Sabha seats in Haryana मुख्यमंत्री ने संभावना जताई कि 12 मार्च के आसपास लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी। खट्टर ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया भी संभवत: अगले चार से पांच दिनों में पूरी हो जाएगी।

 ⁠

खट्टर ने कहा, ‘‘देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का माहौल बन गया है और जनता अबकी बार ‘400 पार’ का नारा लगा रही है।’’

read more:उत्तर प्रदेश : आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अधिकांश मौजूदा सांसदों को दिया टिकट

read more: इमरान ने अचकजई को जरदारी के खिलाफ राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com