haryana assembly budget session

haryana assembly budget session: बेरागारी के मामले में टॉप पर है प्रदेश? विपक्ष के सवाल में सीएम ने दिया जवाब

haryana assembly budget session : बेरागारी के मामले में टॉप पर है प्रदेश? विपक्ष के सवाल में सीएम ने दिया जवाब

Edited By :   Modified Date:  March 21, 2023 / 12:56 PM IST, Published Date : March 21, 2023/12:56 pm IST

नई दिल्ली। haryana assembly budget session हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान सदन में बेरोजगारी का मुद्दा गूंजा है। रेवाड़ी विधायक चिरंजी ने कहा कि हरियाणा में बेरागारी के मामले में टॉप पर है। दूसरी ओर विधायक के इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया है।

Read More: गांव में 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट 

उन्होंने कहा कि क्राइम के आंकड़ों में बदलाव होते रहते है। राज्य में लगातार बेरोजगारी का घट रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में 1999-2005 से 5 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा 15,000 सरकारी नौकरियां दी गईं। 2005-2014 तक 10 साल के कार्यकाल में 86,000 नौकरियां दी गईं और हमने सिर्फ 8 साल में 1,09,930 नौकरियां दी हैं।

Read More: इस हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 

कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि डहीना सब डिवीजन की सभी शर्तों को पूरा करता है। इसके साथ ही 46 गांवों की बड़ी मार्केट है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि च्च्च् से जनसंख्या का डेटा आ रहा है। पॉपुलेशन का रिकार्ड आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक