Dada Gift Plot To Kinner : घर में हुआ बेटा, तो दादा ने किन्नरों को तोहफे में दिया 12 लाख का प्लॉट, हर कोई हुआ हैरान
Dada Gift Plot To Kinner : नवजात के दादा ने किन्नरों को 100 गज का प्लाट देने की घोषणा कर दी। नवजात बच्चे के दादा शमशेर सिंह
Dada Gift Plot To Kinner
नई दिल्ली : Dada Gift Plot To Kinner : घरों में कोई मंगल अवसर हो या फिर बच्चा पैदा हुआ किन्नर अपनी बधाई लेने पहुंच जाते हैं। कई बार किन्नरों पर ज्यादा बधाई मांगने और परेशां करने के आरोप लगते हैं, तो कई बार बधाई देने वाला बिना मांगे ही इतना कुछ दे देता है कि, किन्नरों की झोली भर जाती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा के रेवाड़ी में स्थित सती कॉलोनी में हुआ। यहां एक पैवर के घर पर बेटे के जन्म की बधाई देने पहुंचे किन्नरों को नवजात के दादा ने कुछ ऐसा तोहफा दे दिया जिसे जानकर किन्नर ख़ुशी से झूम उठे हैं तो अन्य लोग हक्के-बक्के हैं।
नवजात के दादा ने किन्नरों को दिया अनोखा तोहफा
Dada Gift Plot To Kinner : दरअसल, नवजात के दादा ने किन्नरों को 100 गज का प्लाट देने की घोषणा कर दी। नवजात बच्चे के दादा शमशेर सिंह ने परिवार के सदस्यों की सहमति से यह पहल की है। नवजात शिशु के दादा जमींदार हैं और नवजात के पिता प्रवीन वकालत करते हैं। शुक्रवार को बेटे के जन्म होने की सूचना मिलने पर किन्नर हुमा अपने साथियों के साथ मंगल गीत गाते हुए पहुंची।
वह अपने गीत और नृत्य के बाद चलने लगे तो शमशेर सिंह ने वार्ड 28 के रामसिंह पुरा स्थित नियमित कॉलोनी में 100 गज का प्लाट देने की घोषणा की। इस प्लाट की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। किन्नरों को भी इसका अहसास नहीं था कि बिन मांगे इतनी अधिक खुशी मिलेगी।
परिवार में हुआ है पहला बेटा
Dada Gift Plot To Kinner : बता दें कि, शमशेर सिंह के परिवार में पहला बेटा हुआ है, जिससे ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। नवजात की दादी सरला देवी ने बताया कि, हमने पहले ही किन्नरों को प्लाट देने का मन बनाया था। नवजात के पिता प्रवीन का कहना है कि इनके पास अन्य कोई आयस्रोत नहीं होता। इसलिए यह छोटी सी भेंट देने का प्रयास किया है। शमशेर के परिवार के सदस्यों की इस पहल की हर जगह चर्चा हो रही है।

Facebook



