Youtuber Ravina Rao husband Murder News Today: आशिक के साथ आपत्तिनजक हालत में पकड़ाई महिला यूट्यूबर, पति ने दोनों को देख लिया संबंध बनाते, जानिए फिर क्या हुआ

Youtuber Ravina Rao husband Murder News Today: आशिक के साथ आपत्तिनजक हालत में पकड़ाई महिला यूट्यूबर, पति ने दोनों को देख लिया संबंध बनाते, जानिए फिर क्या हुआ

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 01:13 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 02:35 PM IST

Youtuber Ravina Rao husband Murder News Today: आशिक के साथ आपत्तिनजक हालत में पकड़ाई महिला यूट्यूबर / Image Source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया के जरिए हुआ अफेयर
  • प्रेमी के साथ संबंधों पर पति ने जताया शक
  • गला घोंटकर की हत्या, बाद में बनती रही “बेगुनाह पत्नी”

रेवारी: Youtuber Ravina Rao husband Murder News Today मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या के बाद पति-पत्नी की हत्या के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। इस घटना के बाद जहां एक ओर नीले ड्रम को लेकर दशहत का माहौल देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर कई लोग अपने पार्टनर की करतूतों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। वहीं, इन सब के बीच हरियाणा की यूट्यूबर रवीना राव बेहद सुर्खियों में है। रवीना पर भी आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: Meerut Amit Murder Case: ‘गला घोंटा, बिस्तर में छोड़ा जहरीला सांप, 10 जगहों पर काटा’.. पति को ऐसी दर्दनाक मौत तो हत्यारिन मुस्कान ने भी नहीं दिया..

Youtuber Ravina Rao husband Murder News Today मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को प्रवीण का शव नाले से बरामद हुआ था, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं, मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव का पीएम करया तो इस बात का खुलासा हुआ कि प्रवीण की हत्या गला घोंटकर कर की थी। लेकिन रवीना पर किसी को शक नहीं हुआ क्योंकि वो खुद एक दुखियारी की तरह रो रही थी। आखिरकार शव अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, इसके बाद रवीना रस्मों के अनुसार अपने मायके लौट आई। इस बीच उसने घर वालों को किसी तरह की भनक नहीं लगने दी। स्वजन के सामने बस रवीना रोती रही।

रवीना के पिता ने तो अपने समधी प्रवीण के पिता से घटना की पुलिस से जांच भी कराने की मांग करने को कहा, जिससे प्रवीण की मौत के राज से पर्दा उठ सके। उन्हें विश्वास नहीं था कि उनकी ही बेटी दामाद की हत्या में शामिल है। पूरी घटना से पर्दा उठने के बाद उसके स्वजन भी सहम गए हैं। रवीना को परिवार के लोग सांत्वना देने आते थे तो वह उनके सामने फफक-फफक कर रोती थी।

Read More: Digvijay Singh Statement: ‘हिंदू-मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की’ पूर्व मुख्यमंत्री की फिसली जुबान, बयान से मचा सियासी भूचाल

बताया गया कि रवीना का प्रेमी हिसार का रहने वाला सुरेश भी यूट्यूबर है। करीब दो साल पहले ही सोशल मीडिया पर ही दोनों का संपर्क हुआ था। सुरेश रवीना के संपर्क में आया तो उसने रवीना को रील बनाने के तरीके बता खुद वह फोटो शूट करता था। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले प्रवीण ने जब विरोध किया तो रवीना से उससे आए दिन बहस हो जाती थी।

प्रवीण को पत्नी के चरित्र पर भी शक होने लगा था। आए दिन इसी बात पर पति-पत्नी में बहस हो जाती थी। रवीना सफाई देते हुए लड़ती थी पर जब घटना वाले दिन प्रवीण ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक हालत में देख लिया तो बहस के बाद सुरेश ने प्रवीण को दबोच लिया और रवीना ने अपनी चुन्नी को पति के गले में कस जान ले ली।

Read More: Amit Shah in Neemuch: ‘स्थापना से लेकर अब तक CRPF के 2264 जवानों ने दिया सर्वोच्च बलिदान’.. पढ़ें नीमच में अमित शाह के भाषण के प्रमुख अंश

 

 

रवीना राव कौन है?

रवीना हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और रील्स बनाती थी।

प्रवीण की हत्या कैसे हुई?

जब प्रवीण ने अपनी पत्नी रवीना को उसके प्रेमी सुरेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, तो सुरेश ने प्रवीण को पकड़ा और रवीना ने चुन्नी से गला घोंट दिया।

हत्या के बाद रवीना ने क्या किया?

रवीना ने एक दुखियारी पत्नी की तरह व्यवहार किया, अंतिम संस्कार में शामिल हुई और मायके जाकर भी सबके सामने रोती रही।

सुरेश कौन है?

सुरेश हिसार का निवासी है और यूट्यूबर है, जो रवीना के संपर्क में सोशल मीडिया के जरिए आया था।

पुलिस को कैसे शक हुआ?

कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया चैट और प्रवीण के परिवार की ओर से दर्ज संदेह के आधार पर जब जांच हुई तो पूरा मामला उजागर हो गया।