Home Remedies Heat Stroke: छू भी नहीं पायेगा लू का असर.. अपनाएं ये 6 आसान घरेलु उपाय, नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल

नारियल पानी भी बॉडी को हाईड्रेट करने का बेहतर तरीका है। साथ ही इसमें मौजूद एलेक्ट्रोल आपकी बॉडी को एनर्जी देते हैं। हर रोज एक ग्लास नारियल पानी जरूर पिएं।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 01:21 PM IST

Home remedies to avoid heat stroke: गर्मियों में अक्सर गर्म हवाएं बहती हैं जिसे आम भाषा में लू (Heat Stroke) कहते हैं। इसे बचने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों (Home Remedies) को अपनाएं। इससे लू आपको छू भी नहीं सकती है। जानिए इनके बारे में।

Covaxin Side Effects: कोविशील्ड ही नहीं कोवैक्सीन लगवाने वालों को भी गंभीर बीमारी का खतरा, 30 प्रतिशत लोगों को हो रही ये समस्याएं, BHU के रिसर्ज में दावा

लू से खुद को बचाकर रखना काफी जरूरी होता है। इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और खाली पेट कभी भी घर से न निकालें। हमेशा पानी की बॉटल साथ रखें। इसके अलावा भी हम आपको बताते हैं इससे बचने के घरेलू तरीके (Home Remedies)

Covaxin Side Effects: कोविशील्ड ही नहीं कोवैक्सीन लगवाने वालों को भी गंभीर बीमारी का खतरा, 30 प्रतिशत लोगों को हो रही ये समस्याएं, BHU के रिसर्ज में दावा

Daily Life Health Tips and Trickes in Hindi

1 . आम पन्ना के अलावा आप इससे बचने के लिए छाछ की भी मदद ले सकती हैं। गर्मियों में हर रोज एक ग्लास छाछ जरूर पिएं। इससे बॉडी हाइड्रेड भी रहेगी।

2. लू से बचने का प्याज असरदार तरीका है। गर्मियों में खाने में सलाद के रूप में या दूसरे तरीकों से कच्चा प्याज शामिल करें। आप चाहे तो प्याज के रस और शहद का जूस भी पी सकती हैं।

3. इमली से बना जूस भी आप लू से बचने के लिए कर सकते हैं। 3-

4. इमली पानी में उबालकर छान लें। जब ये ठंडा हो जाए, तो इसमें चीनी या शहद मिलाकर पिएं।

loo se bachne ke upay

5. धनिया के कुछ पत्तों को पानी के साथ मिलाकर इसका जूस निकाल लें। इसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। इसमें आप चीनी या नमक अपनी पसंद के हिसाब से मिलाकर पिएं।

6. नारियल पानी भी बॉडी को हाईड्रेट करने का बेहतर तरीका है। साथ ही इसमें मौजूद एलेक्ट्रोल आपकी बॉडी को एनर्जी देते हैं। हर रोज एक ग्लास नारियल पानी जरूर पिएं।

heat stroke,heat stroke treatment,how to treat heat stroke,treatment of heat stroke,heat stroke symptoms,heat exhaustion,what is heat stroke,symptoms of heat stroke,heat,heat exhaustion vs heat stroke,heat stroke vs heat exhaustion,what to do in heat stroke,signs of heat stroke,treating heat stroke,treatment,treatment for heat stroke,heat stroke treatment at home,heat stroke treatment first aid,sunstroke treatment,heat stroke nfl player, हीट स्ट्रोक, हीट स्ट्रोक का इलाज, हीट स्ट्रोक का इलाज कैसे करें, हीट स्ट्रोक का उपचार, हीट स्ट्रोक के लक्षण, हीट थकावट, हीट स्ट्रोक क्या है, हीट स्ट्रोक के लक्षण, गर्मी, हीट थकावट बनाम हीट स्ट्रोक, हीट स्ट्रोक बनाम हीट थकावट, क्या हीट स्ट्रोक में क्या करें, हीट स्ट्रोक के लक्षण, हीट स्ट्रोक का इलाज, उपचार, हीट स्ट्रोक का इलाज, घर पर हीट स्ट्रोक का इलाज, हीट स्ट्रोक का प्राथमिक उपचार, हीट स्ट्रोक का उपचार, हीट स्ट्रोक एनएफएल प्लेयर,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें