Sleep disorder: नींद की कमी कहीं बिगाड़ न दे आपकी मानसिक स्थिति,नजरअंदाज न करें

Sleep disorder: नींद की कमी का ये विकार कहीं बिगाड़ न दे आपकी मानसिक स्थिति ,नजरअंदाज न करें

Sleep disorder: नींद की कमी कहीं बिगाड़ न दे आपकी मानसिक स्थिति,नजरअंदाज न करें
Modified Date: September 11, 2023 / 05:24 pm IST
Published Date: September 11, 2023 5:17 pm IST

Sleep disorder:क्या आप भी नींद की जगह मूवीज और बेव-सीरीज देखने को देते है महत्व ?  तो यह सुनकर हो जायेंगे आप भी हैरान, जब आपको पता चलेगा। कि एक स्वस्थ शरीर के लिए नींद उतनी ही आवश्यक है, जितना हेल्दी भोजन का हमारे शरीर में जाना। ऐसा कहा जाता है कि अच्छी नींद हमारे दिमाग को बेहतर ढंग से फंक्शन करने में मदद करती है, वहीं दूसरी और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं ,तो इस स्थिती में आपके मस्तिष्क के कार्य करने की क्षमता पर गहरा असर पढ़ सकता है। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि ब्रेन फंक्शन के बुरा काम करने की वजह नींद की कमी का होना है। जिसके कारण व्यक्ति को कई सारी शारीरिक और मानसिक बीमारियों का सामना करना पढ़ता है। लेकिन यदि आपकी नींद में कमी का कारण कोई खास काम है। जोकि सिर्फ कुछ दिनों के लिए है,तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन ये सिलसिला अगर हमेशा का है तो इस लापरवाही की आपको बढ़ी कीमत चुकानी पढ़ सकती है।

know how lack of sleep can negatively affect fertility and chances of conceiving - नींद की कमी डाल सकती है फर्टिलिटी पर बुरा असर, अधूरा रह सकता है मां बनने का सपना ,
Sleep disorder: यह अध्ययन अमेरिकन केमिकल सोसायटी के जर्नल ऑफ प्रोटीन रिसर्च में प्रकाशित हुआ था। जिसमें दावा किया गया है कि नींद की कमी से Cognitive Disfunction यानि की सोचने समझने की क्षमता पर बुरा असर पढ़ता है, जिसके कारण दिमाग के प्रोटेक्टिव प्रोटीन के स्तर में कमी को देखा गया। इस प्रोटीन का नाम प्लियोट्रोफिन है,जो प्रोटीन तंत्रिका तंत्र, हड्डी के विकास, सूजन, कैंसर मेटास्टेसिस और ऊतक की मरम्मत में बड़ी भूमिका निभाता है। शोधकर्ताओ का यह भी दावा है कि पीटीएन की कमी से हिप्पोकैम्पस की कोशिकाएं मरने लगती है जिसके कारण व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है। आपको बता दें कि पीटीएन -अल्जाइमर और न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों से भी जुड़ा है। तो अगर याददाश्त अच्छी चाहते है तो  नींद की कमी को नजरअंदाज न करें।

Sleep disorder: अब आप सोच रहे होंगे कि, क्या अधिक नींद आपकी याददाश्त बढ़ा सकती है,तो ऐसा नही है। रोजाना पर्याप्त नींद ले। ऐसा कभी न सोचें कि आप हफ्तेभर की नींद की भरपाई एक ही दिन में कर सकते है। क्योकि वर्ष  2020 में जर्नल ऑफ द अमेरिकन जेरियाट्रिक्स सोसाइटी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, कम सोने वाले और अधिक सोने वाले लोग मानसिक रूप से  जल्दी बुढ़े होते है। वहीं दूसरी और जो एक दिन में 7-8 घंटे की नींद लेते हैंउनके अध्ययन के लिए 1986 और 2000 में महिलाओं के एक समूह को चुना गया। जिसके तहत छह वर्षों के समय में उनका तीन बार आकलन कर सोचने समझने की क्षमता का एनालिसिस किया गया। जिससे यह बात निकलकर आयी कि अच्छी नींद सेहत के लिए कितनी जरुरी है। तो अच्छी नींद लेने के लिए अपनाएं ये कुछ खास उपाय

 ⁠

1)अपनी लाइफस्टाइल को बैलेंस करें और टाइम पर सोएं-जागें-

17 Proven Tips to Sleep Better at Night

2)दिन में एक बार व्यायाम जरूर करें-

The Importance of a Daily Yoga Practice • Yoga Basics

3)सोने से पहले चाय या शराब पीने से बचें-

शराब में कॉफी मिलाकर पीना आपकी सेहत पर पड़ सकता है भारी! जानिए इसके दुष्प्रभाव

4) सोने से पहले कॉफी भूलकर भी न पीएं-

Coffee Side Effects: कॉफी लवर्स पर भारी पड़ सकती है उनकी यह लत, वक्त रहते हो जाएं सावधान - coffee side effects excess intake of coffee can lead to many health problems

5)सोने से पहले मूवीज और वेबसरीज न देखें-

Movie theatre audience watching a movie | Stock Video | Pond5

ये भी पढ़े-पोस्ट प्रेगनेंसी वेट लॉस टिप्स: क्या आप भी हैं आपने पोस्ट प्रेगनेंसी वेट को लेकर परेशान तो जानिए कुछ आसान से टिप्स जो आपको प्रेगनेंसी के बाद बढे वजन को घटाने में होंगे बेहद फायदेमंद…….

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...